– राज्यमंत्री रमेश खटीक व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने रथ किया रवाना
– विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर हुआ आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आमजन में तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के प्रचार-प्रसार हेतु एक जन जागरूकता रथ रवाना किया गया। शिवपुरी के मानस भवन से प्रचार प्रसार हेतु तैयार किए गए रथ को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रमेश खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एमके जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस मौके पर वक्तागणों ने नशे से दूर रहने की अपील की गई। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के कलापथक दल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर आज मंगलवार को शिवपुरी के विभिन्न स्थानों पर प्रचार रथ के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम शिवपुरी शहर के नोहरीबछौरा, ठकुरपुरा, बस स्टेण्ड, फतेहपुर 28 नम्बर, लुधावली, गौशाला, सेहराना में आयोजित किए गए।