Let’s travel together.

वेलियंट प्रीमियर लीग में चयनित हुये गाजी शुजाउद्दीन

0 310

- Advertisement -

सुरेन्द्र जैन धरसीवा
मध्य प्रदेश की ग्वालियर रूप सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हो रहा है वेलियंट टी 20 क्रिकेट लीग 2022 जिसमें रायपुर सिलतारा के गाजी सुजा उद्दीन को चयन किया गया है अहमदाबाद फाइटर्स टीम में। यह मैच जून में होने की आशंका जताई जा रही है।
अहमदाबाद के अलावा इस लीग मैच में और भी 4 टीम शामिल है जिसमें भोपाल टाइटंस, मुंबई हॉर्स, ग्वालियर गोल्डन टाइगर, रॉयल रेनेगेड्स बरोड़ा। गाजी सुजा उद्दीन ने इस टूर्नामेंट के पिछले चारों सीजन में भी खेल चुके हैं जिसमें कुल 20 मैच खेलते हुए 20.45 की औसत से 409 रन बना चुके हैं और अच्छे बॉलिंग करते हुए अभी 32 विकेट हासिल कर चुके हैं ।अभी तक यह गाजी शूजाउद्दीन का पांचवा सीजन है जिस में अच्छा खेलने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
टी -20 मैच में गाजी का अभी तक अच्छा अनुभव रहा है, भारत के काफी सारे राज्यों में छोटे बड़े टूर्नामेंट मिलाकर गाजी ने अब तक 174 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें की 32.92 औसत से 5381 रन बना चुके हैं ,जिसमें 28 बेहतरीन अर्धशतक पारी शामिल है , इसके अलावा बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 248 विकेट भी ले चुके हैं अभी तक।
फिर से इस टूर्नामेंट में भाग लेने पर चारों ओर से गाजी शुजा उद्दीन को शुभकामनाएं दिए जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नप अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने किया सी सी रोड के निर्माण का भुमि पूजन      |     ग्राम सियरमऊ में नवरात्रि पर्व पर निकली चुनरी यात्रा     |     माधव नेशनल पार्क में टाइगर पर भारी पड़ी बलारपुर माता के भक्तों की आस्था     |     नगर पालिका का 318 करोड़ से अधिक का बजट पास, बहेगी विकास की गंगा     |     नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया      |     नगर निगम का बड़ा कदम, 43 करोड़ बकाया होने पर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी सील     |     31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम     |     ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया     |     दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार     |     बरेली तहसीलदार अब होंगी विदिशा जिले की डिप्टी कलेक्टर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811