छात्र कार्तिक ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया,राज्य मंत्री प्रहलाद भारती ने खिलाई मिठाई
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस दौरान शिवपुरी जिले के प्रतिभावान छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है।
शुक्रवार को आए परीक्षा परिणाम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े छात्रों ने भी शानदार सफलता हासिल की है। इसी क्रम में पोहरी विकासखण्ड के राईजिंग पब्लिक स्कूल बैराड़ के छात्र कार्तिक धाकड़ पुत्र श्री चंदन सिंह धाकड़ निवासी ग्राम रायपुर द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 09 वां स्थान हासिल कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने छात्र कार्तिक धाकड़ को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक प्रहलाद भारती शुक्रवार को छात्र कार्तिक के निवास ग्राम रायपुर पहुँचकर फूलमालाओं से स्वागत किया एवं मिठाई खिलाई साथ ही उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी ।