मनोज पाण्डेय
विदिशा।कोतवाली पुलिस ने घर मे घुसने पर गाय की बछिया के हाथ पैर बांधने और पीट पीट कर मार डालने के आरोप में चार लोगों पर मामला दर्ज किया है।
कोतवाली थाना में आज ग्राम पैर वासा की निवासी जो फरियादी शकुन बाई प्रजापति हैं उनकी सूचनाओं और रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शंकरलाल पंथी वीरेंद्र पंथी पूरन पंथी राज पंथी एवं अंशुल पंथी के विरुद्ध अपराध धारा 429/201/34ipc गोवंश की धारा4/9 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि फरियादी शकुन बाई प्रजापति की एक बछिया घर से गांव में ही चली गई थी जब काफी देर तक नहीं आई तब खोजबीन की तो आरोपी अंशुल पंथी और उसके अन्य परिजन बछिया के चारों पैर बांधकर उसे लकड़ी पर लटका कर फेंकने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक बछिया अंशुल पंथी के घर में घुस गई थी और उसके अनाज को नुकसान पहुंचाया जिसके कारण इन आरोपियों ने डंडों से मार मार कर बछिया का वध कर दिया। पुलिस ने इस प्रकरण में इन सभी आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज कर ली है।
न्यूज सोर्स- मनोज पाण्डे विदिशा