दिनारा टोल टैक्स पर अवैध वसूली को लेकर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यूपी के पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी
– शिवपुरी-झांसी मार्ग पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली को लेकर विरोध दर्ज कराया
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
जिले के शिवपुरी-झांसी बॉर्डर पर स्थित दिनारा टोल टैक्स पर परिवहन विभाग द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली को लेकर उत्तर प्रदेश के ट्रक ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हंगामा किया और यहां पर चल रही अवैध वसूली को लेकर बैरियर पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश झांसी से आए ट्रक ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यहां पर पूर्व सूचना के आधार पर धरना देने के लिए टेंट भी लगा दिया लेकिन पुलिस थाना दिनारा ने इसे हटवा दिया। लेकिन इसके बाद भी यूपी के ट्रांसपोर्टर्स एकत्रित हुए नारेबाजी की परिवहन विभाग पर ट्रक ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अवैध वसूली के आरोप लगाए।
इन पदाधिकारियों का कहना था कि इस चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जाती है और इस अवैध वसूली को ना देने वालों को रोका जाता है। प्रति चालक ट्रक से यहां पर 500 से 1000 हजार रुपए लिए जाते हैं। इस संबंध में पूर्व मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन उसके बाद कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए उन्होंने यहां बुधवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था लेकिन इस धरना प्रदर्शन के दौरान टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद यहां एकत्रित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैरियर पर चलने वाली अवैध वसूली को लेकर हंगामा किया और नारेबाजी की। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर आ गए और पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां पर प्रतिनिधिमंडल ने अपना आक्रोश जताया। ट्रक ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की जाती है। जो ट्रक चालक अवैध वसूली का पैसा नहीं देते उनसे अभ्रद व्यवहार किया जाता है। ट्रांसपोर्टस ने बताया कि उन्होंने इस वसूली की पूर्व में देश के प्रधानमंत्री और मप्र के मुख्यमंत्री से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए उन्होंने यहां धरना प्रदर्शन किया।