– नगर पालिका में पेचवर्क का पैसा खा गए अफसर
– खराब मार्ग को सुधरवाने की कोई नहीं ले रहा सुध
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी शहर में इस समय बारिश के बीच अधिकांश सड़कों की हालत खराब है। इसी बीच जिला अस्पताल रोड जो शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है इसकी हालत खराब है। चौराहे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। मार्ग बदहाल होने के साथ ही अस्पताल तक जाने वाले रास्ते में कई जगह से सड़क ही गायब हो गई। चौराहे से किसी तरह निकल पाने वाले लोग जब जिला अस्पताल की ओर जाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो यहां कई जगह सड़क के नाम पर गहरे-चौड़े गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। दुपहिया या चार पहिया वाहन में सवार होकर जब मरीज यहां से निकलते हैं तो उनका दर्द और भी अधिक बढ़ जाता है।
दिनभर निकलते हैं अधिकारी-
इस मार्ग से आगे ही नगर पालिका का ऑफिस है साथ ही इस चौराहे से होकर ही कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस के अलावा जिला न्यायालय तक जाने का रास्ता है, बावजूद इसके इसे सुधरवाने की कोई सुध नहीं ले रहा।
पेचवर्क का पैसा खा गए अफसर-
सूत्रों ने बताया है कि नगर पालिका में सड़कों को सुधारने के लिए पेचवर्क का बजट आता है लेकिन इस काम को अधिकारी मिलीभगत कर खा गए। यह जांच का विषय है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मार्ग का जल्द पेचवर्क कराया जाए।