रायसेन। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत नामिती इमरती बाई को उनके पति की दुर्घटना से निधन हो जाने पर रुपए दो लाख का बीमा चेक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रायसेन की मुख्य प्रबंधक अदिति पवार एवं अधिकारी सुनील सोन्हिया, रंजीत कुमार ने प्रदान किया ,उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में खाता धारक का मात्र ₹12 वार्षिक प्रीमियम में बीमा किया जाता है जो प्रतिवर्ष खाते से ऑटो डेबिट होता रहता है बीमित व्यक्ति की दुर्घटना से मौत हो जाने पर उनके नामिति को रुपए दो लाख की राशि प्रदान की जाती है उक्त योजना में 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की आयु के खाताधारक पात्र रहते हैं मुख्य प्रबंधक अदिति पवार ने सभी पात्र लोगों को उक्त बीमा योजना मे बीमा कराने का अनुरोध किया है इस अवसर पर इमरती बाई ने सेंट्रल बैंक स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की