Let’s travel together.

शराबी ने कलंकित किया मां बेटे का पवित्र रिश्ता,नशे में धुत्त होकर आया ओर लूट ली सगी मां की अस्मत

0 828

सुरेन्द्र जैन धरसीवां
शराब इंसान को इंसान से शैतान वहशी दरिंदा रिश्तों का खूनी मां बेटे के रिश्तों को कलंकित करने वाला तक बना रही है ऐंसा ही एक मां बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शराबी बेटे ने नशे में धुत्त होकर घर मे अपनी ही सगी मां की अस्मत लूट ली।
मां बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना कहीं और कि नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नजदीक स्थित खरोरा थाना क्षेत्र की है घटना के बाद से मां का हाल बेहाल है एक मां ने जिसे 9 माह पेट मे रखकर जिस कोख से जन्म दिया हो और वह बेटा उसी को कलंकित करे तो उस मां के दिल पर क्या बीत रही होगी इंसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।


जानकारी के मुताबिक इंसान को इंसान से हैवान शैतान बनाने वाली शराब के नशे में आरोपी वहसी दरिंदा राजू साहू उम्र 30 वर्ष बीती रात अपने घर पहुचा मां ने दरवाजा खोला मां घर मे अकेली थी और मां को अकेला पाकर इस शराबी वहशी दरिंदे ने अपनी मां को अपनी हवस का शिकार बनाया घटना के बाद डरी सहमी सगे बेटे द्वारा आबरू लूटने की शर्मिंदगी लिए किसी तरह हिम्मत जुटाकर यह मां खरोरा पुलिस थाने पहुची जहां आपबीती सुनाई।
खरोरा टीआई रमेश मरकाम ने बताया कि पीड़ित मां की रिपोर्ट पर राजू साहू उम्र 30 वर्ष के खिलाफ भादवी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीणो में आक्रोश

इस घटना से गांव के लोग आरोपी वहशी दरिन्दे के खिलाफ आक्रोशित हैं ऐंसा व्यक्ति जो अपनी सगी मां की आबरू लूट सकता है वो भविष्य में किसी की भी इज्जत लूट सकता है ग्रामीणो की मांग है कि ऐंसे वहशी दरिंदे को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।

शराब बना रही इंसान को हैवान व शैतान

छत्तीसगढ़ में ऐंसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिनसे अब तक पति पत्नी मां बेटे भाई बहिन भाई भाई पिता पुत्र के बीच कभी नशे की हालत में मारपीट लड़ाई झगड़ा कभी शराब को पैसे न देने पर शराबी द्वारा परिजनों से मारपीट यहां तक कि हत्याएं तक हो चुकी हैं लेकिन शराब के नशे में धुत्त होकर इंसान से वहशी दरिंदा शैतान बनकर अपनी ही सगी मां की आबरू लूटने की यह पहली घटना सामने आई है
गांव गरीब रिश्ते नाते सभी का खून करने वाली रिश्तों की खूनी बर्बादी की पहली सीढ़ी शराब को बन्द कराने की दिशा में आज तक किसी भी सरकार ने गंभीरता से विचार नहीं किया है बर्तमान की घटना के बाद अब सामाजिक संगठनों गांव में बुजुर्गों को जन जागरूकता ओर शराब की हानियों के प्रति सभी को सचेत कर इसे बन्द कराने ओर पियक्कड़ों की शराब बन्द कराने विशेष अभियान की जरूरत है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811