Let’s travel together.

गौहरगंज में शिशु बालगृह में तीन बच्चों का धर्मपरिवर्तन कर नाम बदले,आधारकार्ड भी बनबाये

0 147

- Advertisement -

शिशु बालगृह संचालक हसीन परवेज पर FIR करने के निर्देश

महिला बाल विकास विभाग की इंसमे बड़ी लापरवाही आई सामने

अधिकारी नही करते जांच पड़ताल

रामभरोसे विश्वकर्मा गौहरगंज रायसेन

रायसेन जिले के गोहरगंज में एक शिशु बाल गृह में 3 बच्चों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आज गोहरगंज स्थित शिशुबाल ग्रह का दौरा किया जहां उन्होंने पाया कि 2 साल पहले यहां तीन बच्चों को लाया गया था यह बच्चे हिंदू धर्म के थे लेकिन इन बच्चों के शिशु बाल गृह में नाम परिवर्तित कर अन्य धर्म के नाम से इनके आधार कार्ड आदि बना दिए गए

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इन बच्चों से बात की तो इन बच्चों ने उन्हें बताया कि उनके माता-पिता हिंदू धर्म के हैं और यहां उनका युग रहके शिशु ग्रह के संचालक हसीन परवेज ने नाम बदल कर मुस्लिम नाम रख दिया है बच्चों ने अपने असली नाम भी श्री कानूनगो को बताएं ।श्री कानूनगो रायसेन में बाल तस्करी कें प्रति संवेदनशील बच्चो और उनके परिवारों के प्रतिचित्रण अभ्यास विषय पर एक जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने आए थे।

श्री कानूनगो ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक परिवार के तीन बच्चो को गौहरगंज स्थित बाल शिशु गृह में लाया गया था। जहां उनका नाम और धर्म परिबर्तित कर दिया गया।इस शिकायत की जांच में शिकायत सही पाई गई है। इसकी सूचना उनके द्वारा रायसेन पुलिस अधीक्षक को दी गई है साथ ही महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी को उक्त संस्था के संचालक हसीन परवेज पर एफआईआर दर्ज कराने गए लिए भी निर्देशित किया है साथ ही बच्चो के परिजनों को ढूंढ कर बच्चे उनके सुपुर्द करने के भी निर्देश दिये है। श्री कानूनगो ने कहा किस तरह है किसी भी व्यक्ति का नाम बदलना और उसका धर्म परिवर्तन करना कानूनी अपराध है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811