शिशु बालगृह संचालक हसीन परवेज पर FIR करने के निर्देश
महिला बाल विकास विभाग की इंसमे बड़ी लापरवाही आई सामने
अधिकारी नही करते जांच पड़ताल
रामभरोसे विश्वकर्मा गौहरगंज रायसेन
रायसेन जिले के गोहरगंज में एक शिशु बाल गृह में 3 बच्चों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आज गोहरगंज स्थित शिशुबाल ग्रह का दौरा किया जहां उन्होंने पाया कि 2 साल पहले यहां तीन बच्चों को लाया गया था यह बच्चे हिंदू धर्म के थे लेकिन इन बच्चों के शिशु बाल गृह में नाम परिवर्तित कर अन्य धर्म के नाम से इनके आधार कार्ड आदि बना दिए गए ।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इन बच्चों से बात की तो इन बच्चों ने उन्हें बताया कि उनके माता-पिता हिंदू धर्म के हैं और यहां उनका युग रहके शिशु ग्रह के संचालक हसीन परवेज ने नाम बदल कर मुस्लिम नाम रख दिया है बच्चों ने अपने असली नाम भी श्री कानूनगो को बताएं ।श्री कानूनगो रायसेन में बाल तस्करी कें प्रति संवेदनशील बच्चो और उनके परिवारों के प्रतिचित्रण अभ्यास विषय पर एक जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने आए थे।
श्री कानूनगो ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक परिवार के तीन बच्चो को गौहरगंज स्थित बाल शिशु गृह में लाया गया था। जहां उनका नाम और धर्म परिबर्तित कर दिया गया।इस शिकायत की जांच में शिकायत सही पाई गई है। इसकी सूचना उनके द्वारा रायसेन पुलिस अधीक्षक को दी गई है साथ ही महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी को उक्त संस्था के संचालक हसीन परवेज पर एफआईआर दर्ज कराने गए लिए भी निर्देशित किया है साथ ही बच्चो के परिजनों को ढूंढ कर बच्चे उनके सुपुर्द करने के भी निर्देश दिये है। श्री कानूनगो ने कहा किस तरह है किसी भी व्यक्ति का नाम बदलना और उसका धर्म परिवर्तन करना कानूनी अपराध है।