अशोकनगर से नीरज शुक्ला
पुलिस ने मुरैना के पोरसा से ट्रक के क्लीनर गोविंद शिवहरे को 198 कुंटल चोरी की सरसों के साथ गिरफ्तार किया है। चालक कमल सिंह यादव फरार बताया गया है। अशोक नगर पुलिस निरीक्षक नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विगत दिनों अशोकनगर के गल्ला व्यापारी पवन कुमार जैन के फड़ से 247 कुंटल सरसों भरकर एक ट्रक मूरेना निकला था। सरसों की डिलीवरी मुरैना की एम एल फूड प्राइवेट लिमिटेड को देना थी। ट्रक चालक अशोक यादव तथा क्लीनर गोविंद शिवारे सरसों लेकर फरार हो गए थे । जिसकी रिपोर्ट गल्ला व्यापारी द्वारा अशोक नगर थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने अमानत में खयानत के तहत प्रकरण दर्ज किया तथा जिसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने दबिश देकर क्लीनर गोविंद शिवहरे को मुरैना के पोरसा से 90 कुंटल सरसों के साथ तथा 108 कुंटल उसके रिश्तेदार रामजीलाल के यहां रखी हुई सरसों के साथ गिरफ्तार किया है। चालक कमल सिंह यादव फरार बताया गया है। सरसों की कीमत 16 लाख 70 हजार रू बताई गई है।