5 अप्रैल से खेल स्टेडियम में होगी प्रक्रिया
शिवलाल यादव
रायसेन ।युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता एवं कौशल का प्रशिक्षण पुलिस विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप दिनांक 5 अप्रैल मंगलवार 2022 से प्रारंभ किया जा रहा है । रायसेन ज़िला मुख्यालय पर ज़िला खेल परिसर(स्टेडियम) , बेगमगंज में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विधालय, सिलवानी में शा.कन्या उ.मा.विधालय, उदयपुरा में तालकटोरा मैदान, बरेली में पुलिस मैदान, मंडीदीप में दशहरा मैदान में पर पुलिस विभाग , खेल विभाग , उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जेल विभाग एंव सीनियर एथलीट द्वारा युवाओं को पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण सुबह और शाम तक पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दिया जायेगा । इच्छुक युवा मैदान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते है ।