Let’s travel together.
nagar parisad bareli

अपहरण कर नाबालिग आदिवासी बालिका से किया 19 दिन तक कुकर्म

0 811

-मामला कायम होने के बाद बालिका के भाई का गला दबाकर की मारने की कोशिश
-खुलेआम घूम रहा है आरोपी , फैला रहा है दहशत
– सहरिया क्रांति ने कहा इंतेहा हो गई जुल्मों-सितम की

शिवपुरी। अति गरीब आदिवासियों पर जुल्म की इन्तेहाँ हो गई है हत्या, बलात्कार, वाहन सीजिंग व मारपीट की घटनाओं में कायमी कराना उनकी जान को आफत बन गया है . आदिवासियों को नाजायज सताने वाले दबंगों पर कई महीनों तक पुलिस कार्यवाही नहीं करती बल्कि उल्टा दबंगों को इशारा कर देते हैं कि तुम्हे समय दे रहे हैं समय रहते कैसे भी आदिवासियों को डराकर या बहलाकर पुटिया लो जिससे वे कार्यवाही की मांग की जगह राजीनामा कर लें . कई मामलों में पुलिस का यही रूप देखने मिल रहा है . जिसकी सजा आदिवासियों को भुगतनी पड़ रही है . इस सबको लेकर आक्रोश पनप रहा है .
शिवपुरी के अमोला थाना अंतर्गत पवन ओझा नामक एक अधेड़ व्यक्ति 15 साल की नाबालिग आदिवासी बालिका का अपहरण करके उस समय ले गया जब उसके माता –पिता जंगल में बकरियां चराने गए थे . पुलिस ने इस मामले में 22 फरवरी को फरियादी पिता की सूचना पर आरोपी पवन ओझा के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 0033 धारा 363 का मामला कायम कर लिया . इसके बाद गत दिवस पुलिस ने अप्रहत नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया . बालिका के अनुसार आरोपी पवन ओझा उसे डरा धमकाकर मोटर साइकल पर बैठाकर इंदोर ले गया तथा रात को ही उसने एक कमरा किराये पर लिया जिसमे लगातार 19 दिन तक उसके साथ कुकर्म करता रहा . बकौल बालिका परिजनों पर पुलिस का कथित दबाब पड़ा तो उसे लेकर सलैया आ गया जहाँ से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया . थाना प्रभारी अमोला ने बताया कि आरोपी पवन ओझा के विरुद्ध धारा 376 व पाक्सो एक्ट एवम् अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है . लेकिन आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है .।

 

वहीं आज पीढित बालिका के साथ उसके माता-पिता व् परिजन सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास आये और बिलखते हुए बोले – हमे बचाओ जबसे पवन ओझा के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है उसने हमारा जीना हराम कर दिया है , गत रात्रि वो चार-पांच गुंडे नुमा लोगों को साथ लेकर हमारे घर आया व् पीढित बालिका के भाई का गला दबाकर मरने का प्रयत्न किया बमुश्कल उससे बचाया .वो बोल रहा था थाना मैंने पैसे भरकर व 2 बकरों की पार्टी देकर खरीद लिया है , मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ेगा .जब इस घटना की शिकायत लेकर पहुंचे तो थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टा भगा दिया ।
पीड़ित परिवार का कहना है कि हम पर राजीनामा का दवाब दाल रहे हैं उसके पूरे परिवार वाले व् धमकी दे रहे हैं की यदि केस नहीं निपटाया तो पूरे परिवार को निपटा देंगे . सभी ने अपनी जान माल की सुरक्षा की अपील की है . इस मामले की सूचना थानाप्रभारी अमोला को सहरिया क्रांति संयोजक ने दी जिस पर थाना प्रभारी ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है .

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811