Let’s travel together.

जनपद पंचायत में विधायक निधि से बन तो गए टैंकर,अब टेंकरो को वितरण का इंतजार

0 540

जनपद पंचायत प्रांगण में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों को नहीं पीने के पानी की सुविधा

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

लगभग 80 पंचायतों का जिम्मा सम्हालने वाली जनपद पंचायत मुख्यालय भी है इन दिनों गर्मी के मौसम ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है तथा गर्मी शवाब पर पहुंच चुकी है इस कार्यालय में अपनी समस्या को लेकर आने वालों को न तो प्याऊ व्यवस्था ही जुटाई जा सकी न ही कहीं कोई पानी व्यवस्था हो सकी जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए यहां वहां भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है । साथ ही ग्राम पंचायतों को वितरित होने आये विधायक निधि के टेंकरो को भी अपने वितरित होने का इंतजार करना पड़ रहा है ।


जानकारी के अनुसार इस विश्व विख्यात नगर में लगभग 80 ग्राम पंचायतों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जिम्मा सम्हालने वाली जनपद पंचायत तथा इसी परिसर में स्थित टप्पा तहसील कार्यालय भी लगा हुआ है न तो पीने के पानी की व्यवस्था है न ही प्याऊ व्यवस्था ही हो सकी है जिससे यहां आने वाले हर दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तथा किसानों मजदूरों को पीने के पानी के लिए तरसने पर मजबूर होना पड़ रहा है कहने को तो यह जप 80 पंचायतों का जिम्मा संभाल रही है तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है ग्राम पंचायतों में अपनी समस्या हल न होने पर अपनी समस्या हल कराने लोगों का आना जाना लगा रहता है इस में अनेक पुरुष महिला युवा के साथ बुजुर्ग भी शामिल रहते हैं इन सब लोगों को तब परेशानी उठानी पड़ती है जब दफ्तरों में कोई अधिकारी नहीं मिल पाते जिससे ग्रामीणों का किराये के रूप में पैसा खर्च तथा समय के साथ मजदूर वर्ग को अपनी समस्या के लिए मजदूरी से भी हाथ धोना पड़ता है तथा निराश होकर शाम को अपने घरों को वापस लोटना पड़ता है इस परिसर में स्थित तहसील कार्यालय भी है जहां सैकड़ों लोग राजस्व सम्बंधित मामलों को लेकर भी आते जाते रहते हैं परन्तु इस परिसर में कहीं कोई न तो प्याऊ की ही व्यवस्था हो सकी न ही पीने के पानी की ही व्यवस्था की जा सकी है जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए यहां वहां भटकने पर मजबूर होना पड़ता है महिलाओं को तब ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है जब महिलाएं अपनी समस्या हल कराने अपने छोटे छोटे नौनिहालों को लेकर यहां वहां पानी की तलाश में भटकती दिखाई दे जाती है न तो तहसील कार्यालय न ही जप की ओर से ही लोगों को इस भयावह गर्मी में पानी की समस्या न होना व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं जब और अधिक परेशानी होती है जब अधिकारी मौके पर नहीं रहते जिससे लोगों को अपनी समस्या साथ लेकर वापस लोटना पड़ता है इतना ही नहीं इस जनपद पंचायत में अनेक ग्राम पंचायतों में क्षेत्रीय विधायक तथा मप्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने पानी की समस्या से निजात दिलाने अनेक ग्राम पंचायतों को फायर फाइटर सैनेटाइजर सिस्टम युक्त टेकरो को आवंटन हेतु जनपद पंचायत के हवाले कर दिया परन्तु अनेक दिनों से टेंकर जप परिसर की शोभा बढ़ा रहे हैं तथा जिस ग्राम पंचायतों में वितरित होने आये है अपने वितरित होने का इंतजार कर रहे हैं ।टेंकरो के आने के बाद भी ग्राम पंचायतों में न पहुंचने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है तथा उन्हें टेंकर मिलने की बाट जोहना पड़ रही है इस लापरवाही से स्वास्थ्य मंत्री की छवि को भी बट्टा लग रहा है परन्तु टेंकरो के वितरण में अधिकारी लगातार लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं इस संबंध में कार्यालय में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं दिखाई दिए अधिकारियो के न होने से लोगों को खासी इस गर्मी के मौसम में परेशानी से जूझना पड़ रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811