Let’s travel together.
nagar parisad bareli

दिल्ली से आए खाद्य विभाग के सचिव ने राशन हितग्राही से पूछा कि राशन समय से मिलता है कि नही?

0 267

-खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने सलामतपुर उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण
-उपभोक्ताओं से चर्चा कर जानी ज़मीनी हकीकत

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।

मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली से आई खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की टीम ने सलामतपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकान 3001081 का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने राशन लेने आए उपभोक्ताओं से चर्चा भी की। टीम में सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग कृषि भवन नई दिल्ली से आए सुधांशु पाण्डे के साथ जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन रायसेन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रायसेन, नापतौल निरीक्षक, नापतौल विभाग रायसेन, तहसीलदार रायसेन अजय पटेल, नियति साहू नायब तहसीलदार सांची, सलामतपुर सरपंच मूलचंद यादव, पटवारी नंदलाल पवार, सचिव सीताराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली खाद्य विभाग के सचिव सुधांशु पाण्डे मंगलवार सुबह 10 बजे शासकीय उचित मूल्य दुकान सुनारी सलामतपुर पहुंच गए। और उन्होंने दुकान में पीडीएस संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ देखते हुए लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली देखी। और संचालक दानिश खान से पूछा कि आपकी दुकान के अंतर्गत कितने हितग्राही राशन के लिए पंजीबद्ध हैं। तो संचालक ने बताया कि 605 हितग्राहियों को यहां से राशन दिया जाता है। वहीं खाद्य विभाग सचिव ने बारीकी के साथ दुकान में गेंहू, चावल और केरोसिन का स्टॉक चेक किया। जो पूरा पाया गया। इस दौरान राशन लेने आए उपभोक्ताओं मुकेश मेहरा, समीर खान और हेमराज से बात कर पूछा कि समय से राशन मिलता है कि नही आदि बातें पूछी। और उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि पीएमजीकेवाय योजना के अंतर्गत अब अगले छह महीने तक और मुफ्त राशन उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। पीएस लगभग पंद्रह से बीस मिनिट तक राशन दुकान में मौजूद रहे। सलामतपुर के बाद सचिव ने सांची स्तूपों का भी निरीक्षण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811