-खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने सलामतपुर उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण
-उपभोक्ताओं से चर्चा कर जानी ज़मीनी हकीकत
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली से आई खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की टीम ने सलामतपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकान 3001081 का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने राशन लेने आए उपभोक्ताओं से चर्चा भी की। टीम में सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग कृषि भवन नई दिल्ली से आए सुधांशु पाण्डे के साथ जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन रायसेन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रायसेन, नापतौल निरीक्षक, नापतौल विभाग रायसेन, तहसीलदार रायसेन अजय पटेल, नियति साहू नायब तहसीलदार सांची, सलामतपुर सरपंच मूलचंद यादव, पटवारी नंदलाल पवार, सचिव सीताराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली खाद्य विभाग के सचिव सुधांशु पाण्डे मंगलवार सुबह 10 बजे शासकीय उचित मूल्य दुकान सुनारी सलामतपुर पहुंच गए। और उन्होंने दुकान में पीडीएस संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ देखते हुए लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली देखी। और संचालक दानिश खान से पूछा कि आपकी दुकान के अंतर्गत कितने हितग्राही राशन के लिए पंजीबद्ध हैं। तो संचालक ने बताया कि 605 हितग्राहियों को यहां से राशन दिया जाता है। वहीं खाद्य विभाग सचिव ने बारीकी के साथ दुकान में गेंहू, चावल और केरोसिन का स्टॉक चेक किया। जो पूरा पाया गया। इस दौरान राशन लेने आए उपभोक्ताओं मुकेश मेहरा, समीर खान और हेमराज से बात कर पूछा कि समय से राशन मिलता है कि नही आदि बातें पूछी। और उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि पीएमजीकेवाय योजना के अंतर्गत अब अगले छह महीने तक और मुफ्त राशन उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। पीएस लगभग पंद्रह से बीस मिनिट तक राशन दुकान में मौजूद रहे। सलामतपुर के बाद सचिव ने सांची स्तूपों का भी निरीक्षण किया।