सांची मेले का समापन,डॉ. लोहिया वृद्ध आश्रम एवं समाजसेवा संस्था द्वारा गौतम बुद्ध का संदेश जन-जन तक पहुंचाया
विदिशा से तोरनसिंह की रिपोर्ट
डॉ. लोहिया वृद्ध आश्रम एवं समाजसेवा संस्था द्वारा सांची गौतम बुद्ध का संदेश सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संगीत गीत गौतम बोध एवं भीमराव अंबेडकर के संदेश को उपस्थित जन समुदाय तक पहुंचाया।
इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.एस. यादव, राष्ट्रीय महा जसवंत सिंह यादव, पवन दास त्यागी, कपूर नगर, नीलम महेश लोधी, चंदन श्यामलाल सूर्यवंशी, श्रीमती पुष्पा यादव एवं महासभा के सभी लोग मौजूद रहे
सांची मेले मे देश विदेश से आए गौतम बौद्ध अनुयायियों का ओबीसी महासभा द्वारा स्टाल लगाकर किया गया स्वागत ओबीसी महासभा कलाओं में बौद्ध विचार पर एकाग्र “महाबोधि महोत्सव” मध्यप्रदेश शासन संस्कृत विभाग एवं सहयोग जिला प्रशासन रायसेन के तत्वाधान में सांची जिला रायसेन में दो दिवसीय (26 एवं 27 नवंबर 2022) महाबोधि महोत्सव संपन्न हुआ।
रायसेन,विदिशा,और भोपाल की टीम के द्वारा रायसेन जिले में स्थित देश के सबसे बड़े बौद्ध विहार सांची स्तूप पर प्रतिवर्ष लगने वाले 2 दिवसीय मेले में महामानव गौतम बुद्ध के द्वारा विश्व को दिए गए शांति और आपसी भाईचारा सामाजिक समता के संदेश को बढ़ाने के उद्देश्य से मेले में आए हुए अतिथियों को फल,चाय और पानी वितरण कर आपसी भाईचारा को बढ़ाने का संदेश दिया गया एवम् राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाह, जसवंत सिंह यादव, महासचिव एवम् ओबीसी महेन्द्र सिंह लोधी के द्वारा धर्मगुरुओं एवम सफाई कर्मियों के पैर धुलकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर राष्ट्रीय कमेटी सदस्य अरविंद दांगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वजीत रातोनिया,लोकेंद्र गुर्जर,रायसेन अध्यक्ष, विशाल कुशवाह,देवेंद्र गौर,भोपाल जिला अध्यक्ष ग्रामीण बबलू सेन,विधानसभा अध्यक्ष पुरषोत्तम लोधी,जितेंद्र लोधी एवम् अन्य कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी उपस्थित रहे।