व्रत-त्याेहार:चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से घट स्थापना दाेपहर 12 बजे से,इस बार नवरात्र पर यहां के देवी मंदिरों में उमड़ेगी भीड़
शिवलाल यादव
रायसेन।इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से प्रारंभ होगी। जिनका समापन 11 अप्रैल को होगा। इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन मनाई जाएगी। बीते दो साल में कोरोना काल के चलते देवी मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाए थे। इस बार कोरोना की तमाम पाबंदियां कम होने से प्रसिद्ध देवी मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
धर्मशास्त्री पण्डित ओमप्रकाश शुक्ला सौजना के अनुसार प्रतिपदा तिथि 1 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 53 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 2 अप्रैल को 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी। चैत्र नवरात्रि में घट स्थापना 2 अप्रैल को की जाएगी। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक है, जो शुभ माना गया है।नवरात्र 2 अप्रैल को घोड़े पर सवार होकर आएंगी।
नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का त्योहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है।
इस बार पूरे 9 दिन के रहेंगे नवरात्र....
मां दुर्गा को धन व सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है। चैत्र नवरात्रि के दौरान 9 अप्रैल शनिवार को महाअष्टमी है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाएगी।
राम नवमी का त्योहार 10 अप्रैल को..
रामनवमी के त्यौहार बरविवार को मनाया जाएगा। इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इस दिन लोग कन्याओं को भोजन कराकर व्रत पारण करेंगे।
इन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़….
शहर के दशहरे मैदान महामाया देवी मंदिर सहित छोले वाली मैया मन्दिर खण्डेरा ,काली कंकाली माता मंदिर बागराजन माता मंदिर बड़ोदा निहालपुर,गुदावल ,मां हिंगलाज मन्दिर बाड़ी में पहले की तरह इस बार मेला लगाया जाएगा। दो साल बाद फिर से देवी मंदिर की रौनक बढ़ेगी। सुबह महिलाएं जल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचेंगी।
वहीं हरसिध्दि माता मंदिर परवरिया माता मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर बल्देवगढ़, अछरूमाता मंदिर मड़िया, गिद्धवाहिनी मंदिर, कालका माता मंदिर कहूला गैरतगंज, ब् राह माता मंदिर जाम गढ़ भगदेई खरगोन सहित अन्य देवी मंदिरों में इस बार माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचेंगे।
[