– शिवपुरी के पीजी कॉलेज में हुआ हिंदी संगोष्ठी का आयोजन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एक हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय “मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन हिंदी भाषा में ” प्रारंभ करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रह्लाद भारती जी एवम विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिवपुरी शहर के पत्रकारिता जगत के ओजस्वी पत्रकार प्रमोद भार्गव ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज़ कराई।
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती जी ने हिंदी भाषा को चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन के माध्यम के तौर पर शामिल करने को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और हिंदी भाषा की स्वीकार्यता को विस्तृत करने पर जोर दिया। विद्यार्थियों को अपनी ऐतिहासिक विरासत के तौर पर नालंदा एवम तक्षशिला अध्ययन स्थलों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय भाषा का अध्ययन करने विदेशों से ह्वेनसांग एवम फाह्यान जैसे विदेशी आते थे और अपने ज्ञान को समृद्ध करते थे।
विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण करने पर जब इन अध्ययन स्थलों में आग लगाई गई तो कई महीनों तक इनकी आग धधकती रही।पर ऐसे प्रयास भी हमारी भाषा के गौरव को समाप्त नहीं कर सके।
पत्रकार प्रमोद भार्गव ने अपने संबोधन में हिन्दी भाषा की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि संसार की सभी भाषाओं में से हिंदी भाषा का शब्दकोश सबसे प्रचुर है। भारतीय ज्ञानपरम्परा सम्पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है एवम सभी आधुनिक आविष्कारों में भारतीय ज्ञान परम्परा ही आधारस्तंभ है इसलिये हर भारतवासी को अपनी मातृभाषा हिंदी पर गौरवान्वित होना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हरदा जिले से पधारे लक्ष्मण सोलंकी , हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जीतेंद्र गौतम एवम महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा किया गया।