– चेतना अभियान के तहत मानव तस्करी मानव दुर्व्यापार रोकथाम हेतु कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरुक
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में समय पुलिस के द्वारा मानव तस्करी रोकथाम को लेकर चेतना अभियान चला रखा है। इसी दौरान रविवार को चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा महिला थाना शिवपुरी जागरूकता कार्यक्रम मानपुरा गांव में आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अक्षय कुमार और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने महिलाओं एवं बालिकाओं के ऊपर हो रही हिंसा की रोकथाम तथा मानव तस्करी को रोकने के लिए प्रेरित किया साथ ही बताया कि महिलाएं बालिका स्वयं की सुरक्षा किस प्रकार कर सके उसके लिए सुरक्षित परिवेश तैयार करना। कार्यक्रम में महिला एवं बालिका सुरक्षा मानव तस्करी, बधुआ मजदूरी ,बाल मजदूरी आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई इन सब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर जैसे डायल 100 चाइल्ड लाइन 1098 हेल्पलाइन महिला हेल्पलाइन 1090 पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फोन की मदद ले सकते है हेल्पलाइन टीम आपका पूरा सहयोग करेगी।
श्री राजेश सिंह चंदेल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने कहा कि आप पुलिस को अपना दोस्त समझे अपनी जो भी समस्या है उसे निडर होकर बताएं साथ ही थाने का भ्रमण करें जिससे पुलिस और आपके बीच अच्छे संबंध बन सके। यदि किसी भी महिला या बालिका के साथ शारीरिक/ मानसिक /यौनिक हिंसा होती है तो महिला हेल्पलाइन की मदद लेते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि हमें किसी भी प्रकार के दुर्व्यापार के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए हमें चुप्पी नहीं साधना चाहिए। आप कहीं से भी कभी भी पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर सकती है साथ ही बच्चों से सम्बंधित समस्या जैसे बाल मजदूर बाल तस्करी बाल विवाह आदि जैसी स्थिती में भी डायल100 या चाइल्ड लाइन 1098 पर काल कर सकते है आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जयेगा ।
महिला थाना प्रभारी टीआई पूनम सविता द्वारा सभी बालिकाओं को मानव तस्करी क्या होती है उसके बारे में विस्तार से बताया ,साथ ही गुड टच ,बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया
टीआई संजय मिश्रा ने बताया कि आप अपने आप को कमजोर ना समझे अपनी ताकत को पहचाने व उसका उपयोग करें उन्होंने बताया कि आपके साथ कुछ भी गलत या असहज होता है तो उसकी जानकारी अपने परिवार व अपने शिक्षक को जरूर बताएं जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नम्बर से सहायता प्राप्त कर सकते है
नोडल चाइल्डलाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मानव तस्करी की रोकथाम हस्ताक्षर अभियान के तहत आम नागरिकों को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सरपंच मानपुरा अर्चना वंसन्त , बसत श्रीवास्तव, स्काउट गाइड के विद्यार्थी , 500 से 600 की संख्या में आम नागरिक एव एएसआई परमजीत सिंह हेडकांस्टेबल रहीस खान , हेडकांस्टेबल विकाश शर्मा उपस्थित थे।