इमलिया चौकी में किया वृक्षारोपण
दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह जिले में उल्लास के साथ मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी जिलेभर में लगातार तिरंगा यात्रा निकाल रहे है। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार भी हर-घर तिरंगा यात्रा में विशेष भूमिका निभाते हुए स्टाफ के साथ ग्रामीण अंचलों में पहुंच रहे है।
शुक्रवार को ग्राम हरदुआ खुर्द,बिजोरा खमरिया और इमलिया में हर-घर तिरंगा यात्रा का अभियान चलाया. इस अवसर पर चौकी प्रभारी इमलिया आनंद कुमार,प्रधान आरक्षक मुकेश,आरक्षक गौरव व दीपक,राजा पटना पूर्व सरपंच तुज्जन सिंह, राजकुमार लोधी,टोरी सरपंच हेमराज,अमर सिंह, नीलेश लोधी और पुलिस स्टाफ ग्रामीण जन विशेष रूप से मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने इमलिया चौकी के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हरदुआ खुर्द पहुंचे साथ ही मनका,डबा व खागर के हजारो ग्रामीणो के साथ चर्चा कर तिरंगा यात्रा में मौजूद रहे। इसके उपरांत इमलिया चौकी पहुंच कर पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें पुलिस स्टाफ और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन