–बॉलीवुड की शान,हमारे भोपाल की पहचान
-सहज सरल व्यक्तित्व से रखती हैं सबका ध्यान
-NCWUMP में मिलता है सबसे अधिक सम्मान…
भोपाल। द नेशनल सिने वर्कर्स यूनियन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आर के दादोरिया ने एवम वरिष्ठ रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया ने वरिष्ठ फ़िल्म एवम टीवी अभिनेत्री श्रीमती मीनू सिंह भदौरिया मैडम को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की
फिल्म निर्देशक ब्रजेश राजपूत ने कहा युवा दिलों की धड़कन सब के दिलों पर राज करने वाले हमेशा खूबसूरत हमसे भरी हुई और ऊपर से नीचे तरफ आती हूं जवानी की तरफ बुढ़ापे को मात देने वाली सबके लिए अच्छा सोचने वाली ऐसी हमारी आदरणीय प्यारी मीनू मैडम को जन्मदिन की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर से प्रार्थना है ऐसा ही उनका आशीर्वाद हम लोग के साथ रहे मैडम हमेशा स्वस्थ रहें दीर्घायु हो और बुढ़ापा क्या होता है कभी उनको पता ही ना लगे ना हमें पता लगे ऐसी ही छोटी सी शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं