(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल- पलाश म्यूजिकल एवं कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सिने पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर आज मॉडल आईटीआई ऑडिटोरियम गोविंदपुरा भेल में किशोर उत्सव आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें मध्य प्रदेश के जाने-माने गायक तापस गुहा अपने अन्य सहयोगी कलाकारों के साथ किशोर कुमार के सदाबहार गीतों को प्रस्तुत करेंगे, संगीत संयोजन मुकेश कटारे , रितुल हजारीका, कुल्यश भोगल, राज कुमार सक्सेना दर्पण राजपूत, अनिल ओझा ,गौरव खरे करेंगे वही साउंड इंजिनियर की भूमिका मनोज खरे निभाएंगे अन्य गायकों में रंजन कटारे ,रमेश कटारे हेमंत सिंह, अजय मिश्रा, संतोष पाठक ,वाणी पुरोहित, आयुषी स्वामी आर्य पुरोहित, एवम मीता दास किशोर कुमार के गीतों को अपनी आवाज देंगे मंच संचालन शुभ्रा खरे द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में गोविंदपुरा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थितरहेंगी वहीं मनोहर मेहरा ,मधु तिवारी एवं सुनील महाले विशेष अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाएंगे सिंगर तापस गुहा ने सभी संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है