शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए भाजपा की सरोज रामजी व्यास निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। इस निर्वाचन के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपकी अध्यक्ष पद के लिए दावेदार थी लेकिन आपको उपाध्यक्ष बनाया गया है तो उन्होंने कहा कि पीड़ा तो है लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं का आदेश मानना पड़ा है। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व व वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने शिवपुरी के विकास के लिए पूरी मेहनत से काम करने की बात कही।