–घर में अकेला था विवेक भार्गव, अज्ञात आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
बीतीरात पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में निवास करने वाले विवेक भार्गव की लाश उसे के घर में पड़ी मिली है। हत्या सिर को पत्थर से कुचलकर की गई हैं, मामले की सूचना मिलते ही सम्बंधित थाना देहात पुलिस मौके पर पहुँची जिसके द्बारा जांच शुरू कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक विवेक भार्गव उम्र 46 साल और संयम भार्गव उम्र 40 साल, दोनों भाई निवास पुरानी शिवपुरी स्थित अपने मकान में रहते थे, इनके माता पिता का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था, बताया जाता है कि उक्त दोनों भाइयों की शादी भी नहीं हुई थी, दोनों के पास कोई काम धंधा भी नहीं था। बीते रात विवेक भार्गव की उस वक्त घर में ही हत्या कर दी गई जब उसका छोटा भाई संयम भार्गव घर पर नहीं था। मृतक के छोटे भाई संयम भार्गव का कहना है कि वह बीते शाम लगभग 7:30 बजे के घर से निकला था, पहले वह सिद्धेश्वर मंदिर गया जिसके बाद वह बिजयबर्गीय गली निवासी सुरेश सोनी के घर पर टीवी देखने लगा, रात लगभग 11:00 बजे जब वह अपने घर बापिस लौटा तो उसने देखा कि घर के अंदर विवेक की लाश पड़ी हुई है, लाश के पास खून से लथपथ एक पत्थर भी पड़ा हुआ था।
रूपए लेन देन पर हुई हत्या!
मृतक के भाई संयम भार्गव ने बताया कि उसके पिता ग्राम कनाखेड़ी में मंदिर के पुजारी थे, जहां उनकी जमीन थी, उक्त जमीन को उन्होंने बटाई से कौशल पुरी गोस्वामी निवासी कनाखेड़ी को दे रखी थी, कौशल पुरी गोस्वामी ने 55 हजार रु सालाना बटाई के हिसाब से पैसे वर्ष 2017 से नहीं दिए थे, जिसको लेकर उसके भाई और उसका कौशल पुरी गोस्वामी से विवाद चल रहा था संयम भार्गव ने उसके भाई विवेक की हत्या का संदेश संतोष माथुर नामक युवक पर भी जताया है। बताया जाता है कि विवेक भार्गव दांत निकालने का भी काम सीखा हुआ था, विवेक के पास दाँत का इलाज कराने के लिए भी लोगों का आनाजाना लगा रहता था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी दिखाई दे रही है।