रिपोर्ट-धीरज जॉनसन दमोह
दमोह। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पदाधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा जिस में तीन बार के पूर्व जिला महामंत्री एवं दस साल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रहे रमन खत्री, जिला मीडिया प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर रहे कपिल सोनी, जिला मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष रहे मनीष तिवारी, मंडल महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष रहे संतोष रोहित आनु से जनपद सदस्य रहे एवं मंडल अध्यक्ष अभिलाष मिंटू हजारी, दो बार के युवा मोर्चा मंडल महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा रहे देवेंद्र सिंह राजपूत ने अपने इस्तीफे दिये।
रमन खत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि वर्तमान भाजपा में सक्रिय एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की घनघोर उपेक्षा की जा रही है और जो दल बदल कर नेता आ रहे हैं उनको अधिक सम्मान दिया जा रहा है पुराने कार्यकर्ताओं को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है जो नेता दल बदल कर रहे है उनके पैरों के तले भाजपा की मूल विचारधारा को रौंदने का काम किया जा रहा है इससे मन बहुत ही आहत है इसी कारण से हम सभी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। हम किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगे यह स्पष्ट है, जो अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त दमोह की पहल करेगा हम उसके साथ हैं।मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा में उन सभी पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ता जो पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया से जुड़े हैं उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी उन्हें बैठकों में और कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जा रहा था और उन्हें टारगेट किया जा रहा है इन सभी बातों से प्रताड़ित होकर और आयातित नेताओं को मूल कार्यकर्ताओं के ऊपर बैठा कर जो मूल कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई जा रही है उससे क्षुब्ध होकर हम सभी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
उपचुनाव के दौरान प्रदेश नेतृत्व ने देखा कि दमोह में,हाल ही में जिन लोगों ने इस्तीफे दिए है उन लोगों ने चुनाव में किस तरीके से काम किया,नेतृत्व ने 6 लोगों को निलंबित भी किया था,जिन्होंने चुनाव के दौरान गलतियां की और कार्यालय आना भी बंद कर दिया था,अभी चुनावी माहौल को बिगाड़ने के लिए यह कृत्य किया ये भाजपा को मानने वाले नहीं थे व्यक्ति विशेष के साथ खड़े होने वाले लोग थे”
प्रीतम सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन