– पिछले दिनों भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि नेताओं के पुत्रों को नहीं दिया जाएगा टिकट
– इस प्रश्न पर दी वन मंत्री ने दी सफाई
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि किसी नेता का बेटा होना कोई पाप नहीं है और पंचायत चुनाव तो बगैर मेंडेट के हो रहे हैं इसलिए इसमें किसी भी तरह की कोई गाइडलाइन भाजपा द्वारा तय नहीं की गई है।
वन मंत्री विजय शाह ने यह बात शिवपुरी दौरे के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही। पत्रकारों ने वन मंत्री विजय शाह से उनके बेटे दिव्यादित्य द्वारा खंडवा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए जाने के संदर्भ में पूछा गया था।
मीडियाकर्मियों द्वारा प्रश्न पूछे जाने के बाद वन मंत्री विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव बगैर मेंडेट के लड़ा जाता है और पार्टी अध्यक्ष ने इस तरह की कोई बात नहीं कही है।
वन मंत्री ने कहा कि नेता पुत्र होना कोई अपराध नहीं है और बिना मेंडेट के यह चुनाव लड़ा जा रहा है इसलिए उनका बेटा भी चुनाव लड़ रहा है। वन मंत्री ने कहा कि दिव्यादित्य पिछले 15 साल से राजनीति में सक्रिय और मंत्री का बेटा होना कोई गलत नहीं है। वन मंत्री शिवपुरी में अल्प प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। वन मंत्री के शिवपुरी दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया।