दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मौला मुफद्दल साहब रायसेन पहुंचे,बोहरा समाज के 8 घरों में पड़े मौला के कदम
–मौला साहब मुफद्दल साहब बुधवार की अगवानी करने तेज गर्मी में घण्टों खड़े रहे बोहरा समाज के लोग
रायसेन।दाउदी बोहरा समाज बिरादरी के धर्मगुरु मौला सैयदना मुफद्दल साहब रायसेन शहर पहुंचे।धर्मगुरु मौला मुफद्दल साहब की अगवानी करने रायसेन, भोपाल सीहोर खंडवा बुरहानपुर विदिशा जिले से दाउदी बोहरा समाज के लोग परिवार सहित समाज के जिलाध्यक्ष अबुल हसन फखरी के निवास पर जुटे।बोहरा समाज बिरादरी के लोगों ने धर्मगुरु साहब की अगवानी के पूर्व सड़क के टैंकर के स्वच्छ पानी से धोया।यहां मौला ….मौला मौला बोलकर उनकी एक झलक देखने की कोशिश करते नजर आए।
यहां 10 घरों में पड़े धर्मगुरु मौला साहब के कदम….,
दाउदी बोहरा बिरादरी के धर्मगुरु मुफद्दल साहब विदिशा से लग्जरी कार में सवार होकर रायसेन सिटी पहुंचे।सबसे पहले धर्मगुरु साहब रायसेन शहर के मुस्तफा फखरी,मरतुजा फखरी के नये निवास शीतल सिटी गार्डन साँची पहुंचे।इसके बाद दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु मौला मुफद्दल साहब रायसेन के सदर अबुल हसन फखरी के न्यू मार्केट वाले घर उनके कदम पड़े।बाद में डॉ अब्बास हसन, कमर हसन, काईद जौहर, जावेद जूज़र भाई, शब्बीरभाई , बुरहानुद्दीन ,पेट्रोल पंप सागर तिराहे सहित आखिर में बोहरा समाज के समाजसेवी मुल्ला लियाकत अली के भोपाल रतनपुर रोड़ के फार्म हाउस पर धर्मगुरु साहब मौला मुफद्दल साहब के कदम पड़े।इस मौके पर उन्होंने बोहरा समाज और अवाम के एकता अखंडता को कायम रखने की बात कही।अवाम की खुशहाली देश में सभी लोग आपस में प्रेम करते हुए देश भक्ति की भावना से काम करते रहें।
धर्मगुरु का फूल बरसाकर किया स्वागत….
दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु मुफद्दल मौला साहब के रायसेन के न्यू मार्केट आगमन पर लोगों ने उनके वाहनों के काफिले पर फूल बरसाकर किया स्वागत।स्वागत करने वालों में यामीन खान बाबू भाई, राजकिशोर सोनी, गुड्डू राइन ,अमजद खान डग्गा पहलवान असलम पायलट आदि शामिल हुए।