निकाए चुनाव की तैयारियो में जुटी कांग्रेस,पर्यवेक्षक को 35 ने पार्षद टिकिट की दावेदारी के सौंपे आवेदन
नगर परिषद के 15 वार्डो के दावेदारो में मचा धमासान
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
आगामी माह में होने जा रहे नगरीय निकाए चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पार्षद पद के दावेदारो से आवेदन मांगे जाने लगे है। कार्यकर्ताओं के साथ राय शुमारी करने के लिए पीसीसी के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मनोज गौतम के आगमन पर
विश्वकर्मा गार्डन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वार्डो से पार्षद पद के दावेदारों से आवेदन लिए गए। यहां पर करीब 35 दावेदारो ने विभिन्न वार्डो से अपनी दावेदारी को लेकर आवेदन पर्यवेक्षक को सौंपे।
नगरीय निकाए चुनाव के तहत सिलवानी नगर परिषद के 15 वार्डो में पार्षद के चुनाव होना हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला होने के कारण चुनाव के लिए रस्साकसी तेज हो गई हैं। आयोजित बैठक में
पर्यवेक्षक मनोज गौतम ने हिस्सा लिया तथा वार्ड पार्षद के लिए दावेदारी पूछी। सभी 15 वार्डो से करीब 35 आवेदन दावेदारो के द्वारा पर्यवेक्षक को सौंपे गए। यहां पर पर्यवेक्षक के अतिरिक्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष इमरान खान ,नगर मंडलम अध्यक्ष बद्री विश्वकर्मा के द्वारा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्येक दावेदारो को सुना। हालांकि अभी दावेदारो के नाम सार्वजनिक नही किए गए है। लेकिन बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 03, 10, व 13 से सिंगल नाम ही दावेदारी के लिए पर्यवेक्षकके पास आए है। आवेदनो पर पार्टी स्तर पर कार्रवाही की जाएगी।
पर्यवेक्षक ने बताया कि दावेदारो से आवेदन लिए गए है। जिन पर पार्टी विचार उपरांतटिकिट देने का निर्णय करेगी। बल्कि कांग्रेस पूरे दमखम व एकजुटता के साथ नगरीय निकाए का चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर बरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जयभैया जैन, शमीम काजी, बसीम अख्तर, अनिल शुक्ला, हरी प्रकाश रघुवंषी,विटटू राय, पुनीत समैया सहित बड़ी संख्या में दावेदार मौजूद रहे।