इंदौर।सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर चली जद्दोजहद के बाद भले ही पिछड़ा आरक्षण के साथ मप्र में नगरीय निकाय चुनाव कराने की घोषणा की है, लेकिन कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। रविवार को कांग्रेस के दो पिछड़े नेता पूरे दिन इंदौर में रहे। प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक सचिन यादव सहित राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि सिंधिया जिस दिन कांग्रेस छोडक़र गए थे उसी दिन से उनका बुढ़ापा शुरू हो गया था। आने वाला समय दिखाएगा भाजपा किस तरह उनके काले बाल सफेद करने की तैयारी करेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था। भाजपा सरकार ने कोर्ट में गलत तरीके से पेश कर उसे 14 प्रतिशत पर लाने का काम किया है। सरकार कोर्ट के फैसले को अपनी जीत बताकर जश्न मना रही है, जो साफ करता है कि भाजपा सरकार पिछड़ों के अधिकार छीने से खुश है।
भाव बढ़ाकर कम करती है सरकार : राजमणि
राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने दौरान पेट्रोल-डीजल के भाव कम करने को भाजपा की सोची-समझी रणनीति बताया। उनका कहना था कि भाव बढ़ाकर उसे कम कर दिया जाता है। उप्र चुनाव के पहले भी ऐसा ही हुआ था। भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण पहले भी 14 प्रतिशत था। वहीं भाजपा अब इसे दिलाने की बात कर रही है। भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्री इस झूठ को बताकर अपना सम्मान करवा रहे हैं।