Let’s travel together.
nagar parisad bareli

तीन स्कूल में ताले और दो स्कूल से एक-एक शिक्षक मिले नदारद

0 916

धीरज जॉनसन दमोह

दमोह जिले के ग्रामीण अंचलों के स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति औऱ देर से पहुंचने व समय से पहले विद्यालय बंद होने के मामले अक्सर सामने आते रहे है जिसका असर भविष्य में विद्यार्थियों के पटल पर परिलक्षित हो सकता है।
शुक्रवार को ऐसे पांच मामले सामने आए जिसमें 3 प्राथमिक स्कूल दोपहर से ही बंद मिले, तो 2 स्कूल में एक- एक शिक्षक अनुपस्थित था। ग्रामीणों का तो यह भी कहना था कि ऐसी ही स्थिति यहां बनी रहती है।


विकास खंड पथरिया के सगौनी खुर्द एवं कनारी की प्राथमिक शाला औऱ शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरा लोधी दोपहर को बंद पाये गए तो सगौनी कला के एक सरकारी स्कूल जिसमें 58 बच्चें रजिस्टर में दर्ज है पर 13 बच्चे ही उपस्थित थे यहां दो शिक्षक पदस्थ है उनमें से एक शाला में नहीं थे शिक्षक हरगोविंद ने बताया कि बच्चों को पिछले वर्ष की ड्रेस मिली पर इस वर्ष की ड्रेस नहीं मिली। यहां के एक शिक्षक जीवनलाल अनुपस्थित थे। तो सगौनी खुर्द के

माध्यमिक स्कूल में छठवीं,सातवी औऱ आठवी कक्षा के छात्रों को एक ही कक्षा में अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे और नियमित शिक्षक अनुपस्थित थे। यहां प्रवेशित बच्चों की संख्या 26 है पर 13 बच्चे उपस्थित थे सबसे बड़े आश्चर्य की बात तो यह कि तीनों कक्षाओं के बच्चे एक ही कमरे में बैठे थे और शिक्षक प्रदीप पढ़ा रहे थे। व वीरेंद्र अनुपस्थित थे।


सरकारी स्कूल में शिक्षकों की अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही सामने तो आती रहती है जो छात्रों के भविष्य से एक तरह का खिलवाड़ भी प्रतीत होती है जिसके लिए शिक्षा विभाग कड़े कदम तो उठाती होगी पर लगता है कदम को आहिस्ता-आहिस्ता रख देती होगी।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811