कार से सांची घूमने जा रहा था परिवार, रास्ते में बाइक से हुई आमने सामने भिड़ंत, बाइक चालक को आईं चोटें
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 सलामतपुर के सिंचाई विभाग कालोनी के सामने शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे एक कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल चालक को मामूली चोंटे आईं हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इंडिगो कार एमपी04 सीजी 9756 का चालक परिवार के साथ भोपाल से सांची घूमने जा रहा था। ये कार परिवहन विभाग की वेबसाइट पर शिवकांत प्रसाद सी55 पीएच2 गैलेक्सी सिटी एनआर मल्होत्रा सीएलजी अमरावत खुर्द भोपाल के नाम पंजीकृत है। रास्ते में सिचाई विभाग कालोनी सलामतपुर के सामने विदिशा की और से आ रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमपी 37 एम 8153 के चालक रघुवीर पिता इंदरसिंह उम्र 21 वर्ष निवासी मांगोड़ा सीहोर से आमने सामने टक्कर हो गई।
टक्कर में मोटरसाइकिल चालक रघुवीर को हाथ पैरों व चेहरे पर मामूली चोटें आई थी। जिसका प्राथमिक उपचार सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल अधिकारी डॉ रवि राठौर द्वारा किया गया। और पुलिस ने दोनों वाहन थाने में खड़े कर लिए हैं। वहीं दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से थाने में समझौता कर लिया है।गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर ट्राफिक का बहुत अधिक दवाब रहता है। यहां से प्रतिदिन सैंकड़ों वाहन तेज़ रफ़्तार में निकलते हैं। जिससे आए दिन इस हाइवे पर गंभीर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस को इनकी गति पर नियंत्रण करने के लिएं कार्रवाई करना चाहिए। अन्यथा ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ती ही रहेंगी।