Let’s travel together.

इंदौर में एक तरफा प्यार में मंदिर में भाई – बहन की हत्या, फिर छात्र ने खुद को भी मारी गोली..

0 41

इंदौर। (सचिन बेहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भंवरकुआं क्षेत्र में एक छात्र ने एक तरफा प्यार में भाई बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें इसके बाद छात्र ने खुद को भी गोली मार ली और सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले स्वामी नारायण मंदिर कैंपस में तीनों लोग बात कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक नाम का युवक स्नेहा से एक तरफा प्यार करता था।

इंदौर की रहने वाली स्नेहा जाट और उसका भाई दीपक जाट गुरुवार को स्वामी नारायण मंदिर में आए थे। यहां पर अभिषेक यादव भी आया था अभिषेक ने स्नेहा और दीपक से मंदिर में बैठकर काफी देर तक बातचीत की इसके बाद दोनों के बीच में विवाद हुआ और अभिषेक ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। अभिषेक ने स्नेहा और उसके भाई दीपक पर गोली चला दी। जिससे स्नेहा और उसके भाई दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

आरोपी फिर मंदिर से भाग कर अरिहंत कॉलेज कैंपस में गया। यहां पर उसने पिस्टल से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। स्नेहा का भाई दीपक ओरिएंटल कॉलेज में छात्र था पुलिस अभी यह भी पता लगा रही है कि आरोपी के पास पिस्टल कहां से आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811