– मल्टीपल क्रॉपिंग के लिए बीमा के लिए प्रावधान को लेकर संसद में पूछा प्रश्न
– कीटनाशक के अधिक प्रयोग से स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों पर सांसद ने की चिंता व्यक्त
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
संसद में मंगलवार को लोकसभा के प्रश्न काल के दौरान गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने प्रश्न पूछा कि ऑर्गेनिक फार्मिंग को प्रोत्साहन देने के लिए क्या सरकार इन किसानों के लिए एक विशेष बीमा योजना या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मल्टीपल क्रॉपिंग के लिए प्रावधान करेगी? सांसद डॉक्टर के पी यादव ने संसद में बोलते हुए कहा कि मेरा गृह राज्य मध्यप्रदेश ऑर्गेनिक फार्मिंग में अग्रणी राज्य है,हमारे प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मेरे प्रदेश में 1 लाख से अधिक ऑर्गेनिक फार्मिंग करने वाले किसानों के परिश्रम के कारण मध्य प्रदेश से 5 लाख टन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का निर्यात हुआ है, जो कि पूरे देश में जितने टोटल एरिया में फार्मिंग होती है उसका 40% एरिया मेरे मध्य प्रदेश से आता है,इसी कारण हमारे मध्य प्रदेश को पिछले पांच बार कृषि कर्मण अवार्ड से नवाजा जा रहा है उसके लिए सरकार की नीतियो और योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वह एक कृषि प्रधान क्षेत्र है मैं स्वयं एक किसान हूं और किसान होने के साथ-साथ एक डॉक्टर होने के नाते रसायन मुक्त उपज की मांग पूरे विश्व में है मेरा यह मानना है कि पेस्टिसाइड्स और केमिकल के अधिक प्रयोग से बच्चों,महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऑर्गेनिक फार्मिंग की बढ़ोतरी के लिए मल्टीपल क्रॉपिंग को बढ़ावा देना अत्यावश्यक है मेरे क्षेत्र में कई किसान आय बढ़ाने के लिए मल्टीपल क्रॉपिंग के माध्यम से अलग-अलग फल सब्जियां व फसल उगाना चाहते हैं,लेकिन वर्तमान में मल्टीपल क्रॉपिंग के लिए कोई भी बीमा योजना नहीं होने के कारण ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए निर्धारित प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है. इस अवसर पर संसद में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा सांसद डॉक्टर के पी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद जी अपने क्षेत्र के किसानों की चिंता करते हैं और सक्रिय बने रहते हैं.