Let’s travel together.
nagar parisad bareli

एक गांव ऐसा भी जहां न पानी है न कुटीर

0 842

नाले और पानी के टैंकर पर निर्भर ग्राम गीदन: योजनाओं का नहीं मिला लाभ

धीरज जॉनसन दमोह

दमोह मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर बटियागढ़ तहसील के ग्राम पंचायत शहजादपुरा का ग्राम गीदन आज भी पानी के लिए मोहताज है।
लगभाग 450 की आबादी वाले आदिवासी बहुल इस गांव में एक सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी दिखाई देते है जिनके भवन बने हुए है पर गांव में एक भी पक्का मकान दिखाई नहीं देता है या यूं कहें तो यहां अब तक कुटीर आवंटित नहीं हुई है गांव के घरों की छतों पर

पत्थर बिछे हुए है जिन पर गर्मियों के मौसम में महुए सूखते हुए दिख जाते है। पानी की कमी के कारण अधिकांश ग्रामीण मजदूरी या सूखी खेती करते है अर्थात एक साल में एक ही फसल ले पाते है गर्मियों के मौसम में जंगलों से महुआ बीनते है जो बाजार में 35 से 40 रुपये किलो के भाव से वर्तमान में बिक जाती है।पानी रोकने के प्रयास इस गांव में किये गए पर सफल नहीं हुए,यहां पानी की टंकी भी दिखाई नहीं देती है।


आश्चर्य यह है कि पिछले पांच वर्षों से यहां एक निजी टैंकर से ग्रामीणों के लिए पानी आता है जिस पर ये निर्भर है अन्य जरूरत के लिए ग्रामीणों को लगभग एक किमी दूर कच्चे मार्ग से जाना पड़ता है जहां एक नाले के पानी से नहाने-कपड़े धोने के साथ ही मवेशियो की आवश्यकता पूरी करते है जब कभी टैंकर नहीं आता है तब भी वे यहां से पानी भरकर ले जाते है, स्कूल शिक्षक गोपाल और रामस्वरूप ने बताया कि इस एकीकृत स्कूल में लगभग 85 छात्र दर्ज है


गांव में पानी की बहुत कमी है हैंडपंप लगाए गए पर वे सफल नहीं हुए। ग्रामीणों ने बताया कि नल है पर पानी नहीं है पहले पानी की मोटर लगाई गई थी पर अब नहीं है,कई सालों से यहां पानी की कमी है पर कोई ध्यान नहीं देता है पास में एक नाला है जहां से नहाने कपड़े धोने के लिए पानी मिल जाता है।

इस संबंध में जब सीईओ बटियागढ़ आर जैन से बात कि गई तो उनका कहना था कि
ऐसी कोई जानकारी व समस्या अभी तक नहीं आई है अगर पानी की कमी है तो पंचायत आवश्यक काम करेगी,जहां-जहां हैंडपंप खराब थे उनकी जानकारी दे दी गई है,कई गांव ऐसे है जो पोर्टल पर छूट गए है उन्हें अपडेट किया है वे आवास प्लस में जोड़ें जाएंगे अगर गांव छूट गया है तो चैक करेंगे”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811