तारकेश्वर शर्मा
सिलवानी के प्रतापगढ़ सर्किल क्षेत्र में मा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ , जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल के निर्देशानुसार घर चलो घर घर चलो अभियान में जनसम्पर्क किया गया।
इसके तहत
ग्राम जूना, रेपुरा, खमरिया, पौड़ी, चैनपुर, गुटोरी, पौनार, सालाबररू, पापड़ा गधरा, नारायणपुर, घोघरी, सोनपुरा, समनापुर, , मेहका लमंयाऊ इत्यादि ग्रामों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता कराई गई एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और रीति- नीति से क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया
पूर्व में 15 महीने की कमलनाथ सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला !!
जिसमें मुख्य रुप से सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी वीकलपुर, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर वीर पटेल, दीपक विश्वकर्मा छींद, धनराज ठाकुर सालाबररू, सुरेंद्र मेहरा चैनपुर, ओमप्रकाश मेहरा चैनपुर गोविंद भाई, कमलेश जूना एवं सभी स्थानीय वरिष्ठ जन युवा साथी उपस्थित रहे