तारकेश्वर शर्मा
परासिया ।विधायक सोहन लाल बाल्मीक द्वारा महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रियानाथ जी ने की।
श्रीमती प्रियानाथ जी ने अपने सम्बोधन मे महिलाओं के पक्ष मे सांसद महोदय से कहाँ इन महिलाओं की समस्याओं को आपके द्वारा प्राथमिकता से हल करने के लिये कहाँ और इन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो नही तो आपको मुझे घर मे जबाब देना पड़ेगा और महिलाओं के लिये ऐसी योजना लाये जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बने।
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहा कि 10 वी से 12 वी कक्षा तक एवं सभी काम्पटिशन परीक्षा के लिये माननीय कमलनाथ जी एवं मेरे द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम आयोजक परासिया विधायक सोहन बाल्मीक ने मांग की महिलाओं एवं युवाओं के रोजगार के लिये ऐसी योजना लाई जाये जिससे सीधे तौर पर महिलाओं एवं युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं जैसे स्वच्छता अभियान , शिक्षा , खेल , चिकित्सा एवं समाजिक क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ जी एवं श्रीमती प्रिया नाथ जी द्वारा सम्मानित किया गया।
महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम मे महिलाओं मे अत्याधिक उत्साह देखा गया 6 हजार महिलाओं ने कार्यक्रम मे भाग लिया।
महिला सम्मान समारोह मे श्री विश्वनाथ ओकटे जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाडा़ श्रीमती किरण चौधरी अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस ,श्री नरेश साहू जी पर्यवेक्षक परासिया कांग्रेस ,श्री हरि वर्मा जी,श्री रईस खान जी अध्यक्ष जनपद पंचायत परासिया श्री सय्यद जाफर जी श्री नरेन्द्र विश्वकर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परासिया श्री प्रमोद सूर्यवंशी जी अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस कमेटी उमरेठ ,श्रीमती प्रतिभा सोनी जी अध्यक्ष ब्लॉक महिला काँग्रेस परासिया, श्रीमति सुरमिला नागवंशी अध्यक्ष ब्लॉक महिला काँग्रेस कमेटी उमरेठ एवं बड़ी संख्या मे परासिया विधानसभा क्षेत्र से महिलाएं उपस्थित रही।