Let’s travel together.

किसान जागृति संगठन द्वारा फसल बीमा के क्लेम समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन एवं बिजली विभाग के संबंध में ज्ञापन सौपा

0 146

रायसेन। किसान जागृति संगठन द्वारा रायसेन में फसल बीमा के क्लेम में अनियमितता के संबंध में, समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन के संबंध में, बिजली विभाग के संबंध में आदि समस्याओं को लेकर रायसेन कलेक्टर ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में किसानों द्वारा बिजली विभाग द्वारा को जा रही धांधली को रोकने, समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन के संबंध में एवं फसल बीमा के क्लेम में अनियमितता के संबंध में आदि मांगों को लेकर जवाब मांगा।

किसान जागृति संगठन के प्रमुख इरफान जाफरी द्वारा डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन से जवाब मांगा की 2 सितंबर 2021 को किसान कब अपनी जमीन में पानी देता है कब सितंबर के महीने में मोटर चलाता है एवं फसल बीमा के आई अनियमितता के बारे में भी सवाल किया कि बीमा कंपनी द्वारा किस मापदंड द्वारा बीमा दिया है जो किसी का 100 रुपए तो किसी का 500 रुपए बीमा आया है यह किस हिसाब से भेजा गया है और इस सरकार द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन चन्ना वाले जो नियम बनाया गया है उससे किसानों के साथ जो धांधली होगी उसके बारे में समझाया इन्हीं समस्यों को सुनने के बाद डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन द्वारा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात बिजली विभाग जाकर आला अधिकारी से बात कर पूछा की 2 सितंबर को जब हर जगह बाढ़ आई हुई होती है तो उस समय कौन मोटर चलाता है एवं कौन अपने खेत में पानी देता है इसी समस्या को सुनकर बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा तुरंत कार्यवाही कर कल सबके नोटिस मंगवाकर उन्हे कैंसिल करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद (रज्जू भैया), जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, महासचिव रामस्वरूप राठौर, तहसील अध्यक्ष ब्रजेश बघेल, ओमकार यादव, नारायण सिंह मीणा, गोलू राजपूत, बशीरुद्दीन खान, जाहिद खान, गगन लोधी, नीरज मीणा, सौरभ लोधी, अजय लोधी, दीपेश लोधी, शैलेंद्र लोधी, लोकेश लोधी, हरिनारायण, राकेश राजपूत, सुमित राजपूत, संग्राम सिंह, भंवर सिंह, युनुस खान, महबूब खान, राजीव लोधी, मो. हसन, राजा भाई, चैन सिंह सहित आसपास के सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

महंगाई अपने चरम पर पहुंची,आम आदमी पर पड़ रहा मंहगाई का असर     |     नवरात्रि विशेष: बक्सवाहा में छाया भक्तिमय माहौल     |     सुप्रसिद्ध है मैया का ये दरबार, पहुँचने में मुश्किलें हैं अपार     |     एसएनसीयू के समर्पित प्रयास से दो गंभीर शिशुओं को मिला नवजीवन,उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की सराहना     |     लायंस क्लब  द्वारा  निशुल्क डायबिटीज कैंप का आयोजन,78 लोगो की जांच     |     हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत  लायंस क्लब  द्वारा मानव सेवा न्यास में वृद्ध,असहाय, वेबस एवं निर्धन 72 लोगों को भोजन कराया गया     |     निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन     |     आर्यस ग्रुप सरस्वती नगर में माता रानी को छप्पन भोग लगाया और महाआरती की गई     |     “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम     |     जहां माता की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक द‍िन कुछ क्षण के ल‍िए होती हे सीधी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811