सांची से देवेंद्र तिवारी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सांची पहुंचने पर नगर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।
जानकारी के अनुसार आज नगर की गेटवे रिट्रीट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पहुंचते ही नगर के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया कुछ नेताओं ने गुलदस्ता भेंट कर तथा कुछ नेता कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाएं पहनाकर कर स्वागत किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने पुष्प माला से स्वागत करते हुए उन्हें इस नगर की ऐतिहासिकता भरी जानकारी की पुस्तक भेंट की ।श्री बिरला के गेटवे रिट्रीट में पहुंचते ही भारत माता की जयकारों से स्वागत किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष कमल किशोर पटेल पूर्व नप अध्यक्ष बलराम मालवीय वरिष्ठ नेता जवाहर सिंह चौहान पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल रघुवीर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद थे ।