रायसेन।भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों ने बीते सालों में समाज के हर वर्ग के लिए काम किए हैं, देश और प्रदेश के विकास के लिए काम किए हैं। गरीबों का जीवन बदलने वाले इन कामों के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है, जिन्हें प्रदेश की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
यह बात प्रदेश प्रवक्ता श्री बृजगोपाल लोया ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही।
पत्रकारवार्ता में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रामपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने भी पत्रकारों से चर्चा की।
–क्षेत्र के विकास के लिए जनता दे रही धन्यवाद
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री बृजगोपाल लोया ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हम जहां भी जा रहे हैं, हमें जनता का व्यापक आशीर्वाद मिल रहा है। साथ में जनता हमें उनके क्षेत्र में हुए विकास के लिए धन्यवाद भी देती है। लोग खुद कहते हैं कि आजादी के बाद पहली बार गांव-गांव में अगर पक्की सड़कें बनी हैं, तो यह भाजपा सरकार ने बनवाई हैं। जिला मार्गों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल फैलाया गया। उन्होंने आगे कहा कि 2003 के पहले बिजली मिलती ही नहीं थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। प्रदेश में अब बिजली सरप्लस में है और दिल्ली की मेट्रो मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य शुरू किया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
श्री लोया ने कहा भाजपा सरकार की डबल इंजन की सरकार प्रदेश सहित पूरे देश में नए आयाम स्थापित कर रही है प्रदेश में सीएम राइस स्कूल का खोले जाना शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करना है 2003 से 2023 तक के 20 साल प्रदेश में गरीबी से मुक्ति का स्वर्णकाल रहे हैं और इन सालों में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की नींव डाली गई।
–जारी हुआ गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड
पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार का गरीब कल्याण रिपोर्ट कॉर्ड भी जारी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता धीरेंद्र कुशवाहा, नगर पालिका प्रतिनिधि अध्यक्ष जमुना सेन, जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, जिला कार्यालय मंत्री मोहन चक्रवर्ती, जिला सह मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी जिला सह कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर सहित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।
न्यूज़ सोर्स-हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन