विदिशा से सुरेन्द्र राजपूत
यूक्रेन में फसी विदिशा की सृष्टि विल्सन की मां वैशाली विल्सन के साथ एम पीएमओ ऑफिस के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है गौरतलब है कि विदिशा के रहने वाली सृष्टि विल्सन यूक्रेन के कीवी शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है यूक्रेन और रूस के बीच वर्तमान में तनावपूर्ण माहौल है ऐसे में सृष्टि की मां ने सरकार से उसको वापस लाने की गुहार लगाई थी ऐसे में किसी ठगने उनसे सृष्टि का टिकट बुक करवाने के नाम पर ₹42000 जमा करवा ली ठगी करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम प्रिंस बताया और पीएमओ ऑफिस से बोल रहा हूं ऐसा बता कर उनके साथ ठगी कर रुपए किसी व्यक्तिगत खाते में डलवा लिए और अब सृष्टि की मां दो तरह की परेशानियों से जूझ रही हैं।