Let’s travel together.

स्कूटी और बाइक सवार का बिगड़ा संतुलन,सड़क पर खड़े सरिया से भरे ट्रक से टकराए:एक की मौत एक घायल

0 843

दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट

दमोह शहर के निकट जबलपुर नाका देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-दमोह मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर, एक खड़े ट्रक के पीछे एक अनियंत्रित बाइक सवार,वाहन सहित टकरा गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई,जो शायद हो सकता हो कि उसके बाजू से चल रही स्कूटी से भ्रमित हुआ होगा, परंतु स्कूटी चला रही बालिका भी उस बाइक और ट्रक से टकराई और गिर गई जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 एचबी 4791 था जिसमें लोहे की छड़ें (सरिया) भरी हुई थी और वह सड़क किनारे जिस स्थान पर खड़ा हुआ था,उसके निकट हार्डवेयर सहित अन्य दुकानें भी दृष्टव्य हो रही थी एवं ट्रक और दुकानों के मध्य रेत का ढेर भी दिखाई दे रहा था जिससे प्रतीत होता है कि कहीं निर्माण कार्य भी जारी हो सकता है

इसलिए सड़क किनारे तक वह फैली हुई थी और आस पास के कुछ लोग काम में जुटे हुए थे, कि अचानक एक बाइक जिसका नंबर एमपी 34 एमडी 3108 था,उसे चला रहा व्यक्ति जिसका नाम संतोष गुप्ता बताया जा रहा है वह असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गया उसके साथ ही स्कूटी सवार बालिका भी बाइक से टकराने के बाद ट्रक से टकराई और गिर गई जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया गया और बाइक सवार को ट्रक के पिछले हिस्से में जैक लगाकर निकाला गया क्योंकि वह खड़े ट्रक के पीछे की तरफ फंस गया था स्थानीय पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पीएम् के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण,बेतरतीब खड़े वाहन और फैली हुई रेत भी बन सकती है हादसों का कारण

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलग अलग मत भी सामने आते रहे, कुछ लोगों का कहना था कि शहर की मुख्य सड़कों पर खड़े रहने/चलने वाले बड़े वाहन,बेतरतीब खड़े टू व्हीलर, हार्डवेयर,गोदाम सहित अन्य दुकानदारों की सड़क तक फैली सामग्री,इन पर रुकने वाले वाहन, टपरों,हांथ ठेलों इत्यादि के कारण भी दुर्घटनाएं होती है।


कुछ लोगों का कहना था कि सड़क पर फैली रेत भी एक्सीडेंट का कारण बनती है, क्योंकि सड़क किनारे होने वाले निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली रेत सड़क पर फैलने से मार्ग सकरा हो जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है इसके साथ ही स्लिप होने का खतरा भी बना रहता है,शहर के सिविल वार्ड नंबर 06,

विवेकानंद कॉलोनी से एलआईसी ऑफिस मार्ग,केंद्रीय विद्यालय मार्ग से पुरानी आरटीओ मार्ग सहित जहां एक्सीडेंट हुआ वहां भी रेत का ढेर दिखाई दिया तो शहर में ऑटो में सवारी के साथ लोहे के लंबे सरिए भी ढोते देखा जाता रहा है जो यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

महंगाई अपने चरम पर पहुंची,आम आदमी पर पड़ रहा मंहगाई का असर     |     नवरात्रि विशेष: बक्सवाहा में छाया भक्तिमय माहौल     |     सुप्रसिद्ध है मैया का ये दरबार, पहुँचने में मुश्किलें हैं अपार     |     एसएनसीयू के समर्पित प्रयास से दो गंभीर शिशुओं को मिला नवजीवन,उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की सराहना     |     लायंस क्लब  द्वारा  निशुल्क डायबिटीज कैंप का आयोजन,78 लोगो की जांच     |     हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत  लायंस क्लब  द्वारा मानव सेवा न्यास में वृद्ध,असहाय, वेबस एवं निर्धन 72 लोगों को भोजन कराया गया     |     निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन     |     आर्यस ग्रुप सरस्वती नगर में माता रानी को छप्पन भोग लगाया और महाआरती की गई     |     “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम     |     जहां माता की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक द‍िन कुछ क्षण के ल‍िए होती हे सीधी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811