Let’s travel together.

पूरा खेल रचा पटवारी ने और लपेटे में आए राजस्व निरीक्षक, सीमांकन कराने के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार

0 1,268

लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, 20,000 की रिश्वत ले रहा था आरआई
-सलामतपुर थाने में चल रही है लिखा पढ़ी
-खेत पर पैसे लेते हुए किया ट्रेप
-टीआई लोकायुक्त मनोज पटवा के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

गुरुवार को सलामतपुर क्षेत्र के सुआखेड़ी गांव में लोकायुक्त पुलिस ने सीमांकन कराने के नाम पर रिश्वत ले रहे आरआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सलामतपुर हल्का नम्बर 18 का पटवारी नंदलाल पंवार है। जिसने 1 दिन पहले बुधवार को तीन किसानों से सीमांकन के नाम पर घर जाकर पैसों की वसूली की। एक सुआखेड़ी गांव की किसान गुड्डी बाई से 8000 रुपये लिए। वहीं किसान कल्याण पाल व अरुण से भी दस हज़ार रुपए की वसूली फ़ोन पे के माध्यम से करी। और किसान आवेदक बृजेश चोकसे निवासी श्रीजी टावर, अशोका गार्डन भोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 21 नवंबर को लिखित शिकायत की गई कि उसकी ग्राम सुआखेड़ी थाना सांची जिला रायसेन में 24 एकड़ कृषि भूमि है जो उसके और छोटे भाई और पिता के नाम से है। जिसके सीमांकन के लिए आवेदक जब दीवानगंज राजस्व मंडल के आरआई अली से मिला तो 24 एकड़ के प्रति एकड़ 2000 के हिसाब से 48000 रुपए रिश्वत की मांग की। आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई।आवेदक के आग्रह पर आरोपी राजस्व निरीक्षक आधी रकम लेने को राजी हो गया । 24 नवम्बर को जमीन का सीमांकन करना तय हुआ। गुरुवार 24 नवंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में 10 सदस्यीय ट्रैप दल द्वारा शाम लगभग 6 बजे ग्राम सुआखेड़ी में आवेदक की कृषि भूमि पर सीमांकन कार्य के बदले में आवेदक से 20000 रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपी राजस्व निरीक्षक सैयद कोशर अली रा. नि. मंडल सांची को रंगे हाथों पकड़ा गया है और रिश्वत राशि बरामद की गई है। मौके की कार्यवाही जारी है। ट्रैप दल में निरीक्षक मनोज पटवा, निरीक्षक विकास पटेल व अन्य सदस्य शामिल हैं ।

पूरा खेल रचा पटवारी ने लपेटे में आए आरआई–
पटवारी नंदलाल पवार जो सांची राजस्व के क्षेत्र हल्का नम्बर 18 सुनारी सलामतपुर और रातातलाई हल्का नम्बर 16 का कार्य देखता है। सुआखेड़ी गांव के फरियादी किसान कल्याण पाल, किसान गुड्डी बाई, अरुण और ब्रजेश चौकसे की कृषि भूमि का सीमांकन होना था। पटवारी नंदलाल ने बुधवार 23 नवंबर को किसान कल्याण पाल से 5000 रुपये 3 एकड़ भूमि सीमांकन कराने के लिए किसी अन्य नम्बर पर फ़ोन पे के माध्यम से लिए। वहीं गुड्डी बाई की 2 एकड़ भूमि के सीमांकन के लिए पटवारी ने 8000 रुपये फरियादी के घर जाकर लिए। लेकिन बुधवार को जब ब्रजेश चौकसे से 20हज़ार रुपए सीमांकन के लेने की बारी आई तो पटवारी नंदलाल पवार की जगह आरआई कौसर अली ने ये रकम ले ली और लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगों हाथों मोके से गिरफ्तार कर लिया।

मिलेट्री से रिटायर्ड है पटवारी नंदलाल पंवार–सुनारी सलामतपुर हल्का नम्बर 18 के पटवारी नंदलाल पंवार किसानों को बहुत ही परेशान करता है। खुद को मिलेट्री से रिटायर्ड बता कर किसानों पर धौंस जमाता है। और कोई भी कार्य बिना रुपए लिए नही करता है। क्षेत्र के कई किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी नंदलाल पंवार क्षेत्र में बहुत ही कम आता है और किसानों को भोपाल बुलाकर उनके कार्य पैसे लेकर ही करता है। किसानों ने कहा की ऐसे रिश्वतखोर पटवारी के ऊपर सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     चंबल जैसा टिकाऊ जज्बा और कहीं नहीं दिखता …. -अरुण पटेल     |     तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी से हैरान हूं मैं गीत का अंतिम स्टेस्ट लगाकर लगाया मौत को गले     |     बिजली बिलो की सख्ती से बसूली; सेमरा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने  उपभोक्ताओं के  55 कनेक्शन काटे     |     महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर व्रत रखकर की पूजा अर्चना     |     मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, अपराधियों को पनाह दे रही सरकार: विभा पटेल     |     पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रधान को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रद्धांजलि अर्पित की     |     अब भारत सीमा पार जाकर भी आतंकवाद का सफाया करता है- राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री     |     राजा भोज महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का  आयोजन     |     शहडोल पुलिस पर हमला – अराजक लोगों को आखिर कौन बढावा दे रहा है ?     |     90% हार्ट ब्लॉक वाले मरीज की सफल हार्निया सर्जरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811