सुरेन्द्र जैन रायपुर
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय युवा कार्यकारणी में टिकेश्वर वर्मा को केंद्रीय युवा के कोषाध्यक्ष के रूप में पदस्थ की है।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के युवा अध्यक्ष टिकेश्वर वर्मा को राजप्रधान जागेश्वर वर्मा से तालमेल नही बैठने और युवा कार्यकरणी गठन करने में मदद तक नही की और अपने विशेषाधिकार के चलते युवा और महिला कार्यकारणी बनाने से एक वर्ष तक रोक रखा है जो सर्वविदित है राजप्रधान का प्रत्यक्ष सहयोग ना मिलने के कारण केंद्रीय कार्यकरणी ने टिकेश्वर की कार्य क्षमता व विवेक को ध्यान में रखते हुए केंद्र में कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए पदस्थ की है।
केंद्रीय युवा अध्यक्ष कपिल कश्यप ने केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा की अनुशंसा से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
टिकेश्वर वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने पर सुरेंद्र नायक, राकेश वर्मा “विक्की” राजेश वर्मा, पवन वर्मा, अभिनव वर्मा, इत्यादि ने बधाई दी