रंजरा पहुँचे कलेक्टर,अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण:19.92 लाख के तालाब के पास बना है परकोलेशन टैंक
दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह:कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत दमोह के रंजरा पहुंचे, उन्होंने यहां बने अमृत सरोवर को देखा। इस संबंध में उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत विनोद जैन से कहा कि इसका केचमेंट एरिया और बढ़ाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी इसमें रुके। सीईओ जनपद ने बताया कि अभी इसमें कार्य होना बाकी है, निर्देशानुसार पूरी कार्रवाई करा ली जाएगी। भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार राहुल सिंह गौड़, सीईओ जनपद विनोद जैन, इंजीनियर रंजीता सिंह, इंजीनियर सौरभ ठाकरे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विदित है कि रंजरा में उक्त स्थान के पास एक बड़े गड्ढे में पानी भरा हुआ भी दिखाई देता है स्थानीय लोगों ने बताया कि इसे परकोलेशन टैंक कहते है परंतु इसकी विस्तृत जानकारी परिलक्षित नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार परकोलेशन टैंक बनाने के पहले जांच भी होती है कि कैचमेंट एरिया की सतह मिट्टी वाली न होकर रेतीली होना चाहिए,गहराई कम और फैलाव ज्यादा होना चाहिए और पारगम्य चट्टान का होना भी आवश्यक होता है परंतु यहां परकोलेशन टैंक से संबंधित जानकारी व व्यय राशि का कोई चिन्ह दिखाई नहीं देता है।
टैंक के समीप ही एक तालाब दिखाई देता है,यहां एक पत्थर पर लिखा है कि अमृत सरोवर तालाब, चून्दा की पहाड़ी के नीचे,कार्य की प्राक्कलित राशि 19.92 लाख, कार्य प्रारंभ 25,मई,22,कैचमेंट एरिया 26.50हेक्टेयर,सबमर्जेस,एरिया,2.45हेक्टेयर,कैचमेंट क्षमता 95.00 घन मीटर,लेंथ ऑफ़ बंड 120 मीटर परंतु तालाब और परकोलेशन टैंक को देखकर लगता है कि व्यय की गई राशि और इस्तेमाल की गई राशि में फर्क हो सकता है या इसके विस्तार की आवश्यकता है।