Let’s travel together.

जिला अस्पताल की लापरवाही आई सामने:परिसर में बिखरा मेडिकल वेस्ट,आयुष विंग में खुली पड़ी पानी की टंकियां,सफाई व्यवस्था की खुली पोल

0 307

- Advertisement -

कुछ दिन पूर्व ही म.प्र.मानव अधिकार आयोग ने अस्पताल के परिसर में बिखरे मेडिकल वेस्ट पर मांगा था जवाब

दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट

दमोह के जिला अस्पताल से लगातार सामने आ रहे लापरवाही के समाचार के बाद फिर सड़क पर बिखरा हुआ मेडिकल वेस्ट दिखाई दिया,वैसे तो नियमानुसार इसका निस्तारण कर डिपो भेजा जाना चाहिए था पर वह प्रबंधन की अनदेखी और लापरवाही को दर्शाते हुए संक्रमण फैलने का कारण बनता प्रतीत हो रहा है और नुकसान दायक भी साबित हो सकता है परंतु इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

विदित है कि कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल ने इसी तरह के कृत्य पर संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल के सीएमएचओ से जवाब मांगा है इसके बाद भी इस तरह की लापरवाही सामने नजर आ रही है और परिसर में मवेशी भी विचरण करते रहते है इसके बावजूद व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

टंकियों के ढक्कन गायब:पानी में जमा हो रही गंदगी

जिला अस्पताल परिसर के आयुष विंग के भवन की छत पर पानी की टंकियां रखी हुई दिखाई देती है जिन्हें ऊपर से बंद नहीं किया गया है जिस कारण इसमें कचरा जा रहा है और भरे पानी में भी गंदगी मौजूद है व टंकियों को देखकर लगता है कि इनकी सफाई भी काफी समय से नहीं की गई है जिसमें मच्छर भी पनप सकते है और डेंगू जैसी बीमारी फैलने का कारण बन सकते है परंतु इन्हे साफ नहीं किया गया।

एक टंकी में तो प्लास्टिक की बोरी भी दिखाई दी,भवन की छत पर कचरा फैला हुआ है तो झाड़ियों के अवशेष भी दिखाई देते है जो शायद आयुष विंग की सफाई के बाद छत पर फैंक दिए गए है और इन्हे अलग नहीं करवाया गया,जो यहां की सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करता प्रतीत होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगर में मांगों को लेकर सफाई कर्मी हुए लामबंद अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू     |     रायसेन जिले के सलामतपुर में ब्लाक कांग्रेस की हुई महत्वपूर्ण बैठक     |         |     एनएच 45 पर स्थित ग्राम कोड़ा जमुनिया में लापरवाही पूर्वक चलाने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा 2 घायल     |     भोपाल मार्ग चौपड़ा के पास गिट्टी पर बाइक फिसल जाने की वजह से महिला घायल,अस्पताल में चल रहा उपचार     |     यादव समाज यदुवंशी संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फर्जी मामला दर्ज होने के विरोध में दिया ज्ञापन     |     गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भक्तों ने दी बप्पा को विदाई     |     बीना नदी में दो बच्चो की डूबने से दर्दनाक मौत     |     FB पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को चंद घंटो में गिरफ्तार कर भेजा जेल     |     सदालतपुर हाइवे पर बनी चक्काजाम भी स्थिति,SDM ने संभाली स्थिति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811