जलगांव । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जलगांव क्षेत्रीय कार्यालय राजभाषा विभाग द्वारा अखिल भारतीय हिंदी गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पाचोरा शाखा के अधिकारी सुनील सोन्हिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान पिंपरीखुर्द शाखा की वैशाली रायकर तथा तृतीय स्थान पर चहार्दी शाखा के विनय पाठक रहे सांत्वना पुरस्कार पिंपलगांव शाखा के सुनील कुमार गुप्ता को दिया गया ।
उक्त प्रतियोगिता ऑनलाइन की गई थी जानकारी देते हुए राजभाषा अधिकारी महेश अहिरे ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र की 45 शाखा में कार्यरत स्टाफ सदस्यों के लिए थी इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता आंचलिक कार्यालय पुणे में होने वाली अखिल भारतीय गीत गायन प्रतियोगिता में जलगांव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा अंचल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगा क्षेत्रीय प्रबंधक ए वी आर रमन्ना मूर्ति ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा आंचलिक कार्यालय में होने वाली प्रतियोगिता में विजयी होने के लिए सुनील सोन्हिया को शुभकामनाएं दीं