Let’s travel together.

बहुत भारी गुंडे हो क्या, आपकी नौकरी जाने में टाइम नहीं लगेगा’ ABVP नेता ने कुलपति को धमकाया

0 23

- Advertisement -

ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कुछ छात्रों के विवाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एबीवीपी के छात्र नेता कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को धमका रहे हैं कि वे उनके दल को हल्के में ना लें अन्यथा उनकी कुर्सी जाते समय नहीं लगेगा। पता चला है कि एबीवीपी के छात्र नेता संदीप वैष्णव अपने कुछ समर्थकों के साथ मांगों को लेकर कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी से मिलना चाहते थे। लेकिन विश्वविद्यालय के चपरासी द्वारा प्रवेश द्वार बंद करने से छात्र आक्रोशित हो गए।
बाद में वे किसी तरह कुलपति की उस बैठक में पहुंच गए, जहां वे आज को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। वहां एबीवीपी के छात्र नेताओं ने जमकर कुलपति अविनाश तिवारी को खरी-खोटी सुनाई। एबीवीपी के छात्र नेता उन्हें कुर्सी से हटाए जाने की भी धमकी दे रहे थे। उसका यह भी कहना था कि वह आज होने वाले दीक्षांत समारोह को नहीं होने देंगे और टेंट लगाकर विश्वविद्यालय में अभी से दीक्षांत समारोह का विरोध करेंगे।
बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। जब इस मामले में कुलपति से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि छात्रों को मुख्य द्वार पर रोक लिया गया था। जिसके कारण वे उद्वेलित थे। लेकिन उन्होंने किसी भी छात्र नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बल्कि कहा है कि वे उनके विश्वविद्यालय के छात्र हैं और गुस्से में आकर कुछ कह गए होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811