तेज बारिश भी नहीं रोक पाई कांवड़ियों की भक्ति,बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा क्षेत्र
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
श्रावण मास का अंतिम सोमबार होने से रविवार को धरसीवा क्षेत्र के गांव गांव से कांवड़ियों का जत्था सोमनाथ धाम की ओर रवाना हुआ दिनभर समूचा क्षेत्र बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा इस दौरान तेज बारिश भी भक्तों का उत्साह नहीं रोक पाई जगह जगह कांवड़ियों के लिए भंडारा भी लगाया गया था।
धरसीवा के सांकरा सिलतरा मुरेठी सोण्डरा बहेसर मांढर चरोदा आदि लगभग सभी गांवों से कांवड़ियों का जत्था दिनभर पावन पवित्र सोमनाथ धाम की ओर निकला तेज बारिश में भी क्षेत्र बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा।
विधायक ने किया भंडारा
श्रावण मास का कल अंतिम सोमबार होने से रविवार को सोमनाथ के लिए राजधानी व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ कांवड़ियों के स्वल्पाहार व भोजन की व्यवस्था भी हाइवे किनारे जगह जगह भक्तों द्वारा की गई रविवार को धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के सांकरा स्थित कार्यालय के सामने भी सुबह से ही कांवड़ियों के लिए भंडारा किया गया जो देर शाम तक चलता रहा यहां कांवड़ियों के लिए पूड़ी सब्जी की व्यवस्था की गई…..विधाययक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यह हमारा शौभाग्य है कि हमें कावड़ियों की सेवा करने का पुण्य कमाने का अवसर मिला….. श्रावण मास में नँगे पैर कांवड़ लेकर चलने वाले भक्तो की अपार श्रद्धा और भक्ति में हम सभी को अपने अपने स्तर से उनकी सेवा कर पुण्य कमाना चाहिए
रविवार को धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के सांकरा स्थित कार्यालय के सामने भी सुबह से ही कांवड़ियों के लिए भंडारा किया गया जो देर शाम तक चलता रहा यहां कांवड़ियों के लिए पूड़ी सब्जी की व्यवस्था की गई.
विधाययक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यह हमारा शौभाग्य है कि हमें कावड़ियों की सेवा करने का पुण्य कमाने का अवसर मिला….. श्रावण मास में नँगे पैर कांवड़ लेकर चलने वाले भक्तो की अपार श्रद्धा और भक्ति में हम सभी को अपने अपने स्तर से उनकी सेवा कर पुण्य कमाना चाहिए