Let’s travel together.

जर्जर भवनों में पढ़ने को मजबूर ननिहाल:कभी भी हो सकता है हादसा

0 250

 

गिरते स्लैप और बाउंड्री वॉल न होने से फैल रही गंदगी

दमोह से धीरज जॉनसन की ग्राउंड रिपोर्ट

दमोह जिले में सरकारी स्कूल के कुछ भवन ऐसे भी है जो जीर्ण शीर्ण हो चुके है और कभी भी इनकी छत गिर सकती है परंतु इनमें अनवरत कक्षाएं संचालित हो रही है जहां छात्र और शिक्षक दोनों ही जान जोखिम में डाल कर यहां आते है।


मामला तेजगढ़ ग्राम के मुख्यतः तीन स्कूल का है जहां
के भवनों की छतों में दरार आ चुकी है और वे टूटती जा रही है खपरैल वाले छत में बल्लियों पर दीमक लग चुकी है और कई जगह से सूरज की रोशनी अंदर प्रवेश करती है अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के समय यहां क्या हाल होता होगा।

– तेजगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला में, जहां करीब 178 बच्चे और 5 शिक्षक पदस्थ है यहां के पांच कमरों में से तीन क्षतिग्रस्त है पानी लीकेज होता है समीप ही एक और भवन है जो खराब हो चुका है। यहां के प्रधान अध्यापक देवी सिंह का कहना है कि बिल्डिंग डेमेज हो गई है वह बनना चाहिए।

इसी ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला-गंज के हालात काफी खराब है जहां स्लैप गिरता जा रहा है और छत में दरारें आ चुकी है जिसे देखकर लगता है यह कभी भी गिर सकती है किचिन की छत गिर चुकी है बच्चों का भोजन कहीं और से बन कर आता है।यहां के शिक्षक नारायण सिंह का कहना है कि समस्या अधिक है विकट परिस्थितियों में अध्ययन अध्यापन हो रहा है अलग अलग कक्षाओं के करीब 50 छात्र है जो एक ही कक्ष में बैठकर पढ़ाई करते है,भवन की दयनीय स्थिति के कारण भय बना रहता है कि अप्रिय घटना हो सकती है।

यहां समीप के ग्राम पडरिया के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला जहां दो शिक्षक अटैच है और छटवी से आठवीं तक करीब 52 छात्र यहां पढ़ रहे है यहां के हालात भी बदतर हो चुके है स्कूल के छत की सीमेंट गिर चुकी है और स्लैप के लोहे दिखाई देने लगे है छत के ऊपर घांस पनप गई है और शौचालय टूट चुका है इसलिए वह बंद है। परिसर खुला होने के कारण बड़े वाहन वहां खड़े रहते है शिक्षकों का कहना है कि भवन जीर्ण शीर्ण हो चुका है प्लेग्राउंड भी नहीं है,स्कूल के सामने वाहन खड़े कर दिए जाते है फिर भी व्यवस्था कर चल रहा है।

कुछ ऐसा ही हाल तेजगढ़ के माध्यमिक शाला का है जहां छटवी से लेकर आठवीं तक करीब 148 छात्र अध्ययनरत है पर बाउंड्री वॉल न होने के कारण परिसर में किए जाने वाला पौधारोपण सफल नहीं होता क्योंकि मवेशी इन्हे खराब कर देते है और बाजार के दिन परिसर में लोगों के वाहन और सामग्री रखी रहती है और वे यहां गंदगी भी करते है यहां के प्रधान अध्यापक संतोष प्रधान का कहना है कि शाला परिसर में बाउंड्रीवॉल लगभग दस वर्षों से न होने के कारण एवं सोमवार के दिन बाजार होने के कारण छात्र छात्राओं के अध्यापन कार्य एवं खेलने में व्यवधान होता है लोग वाहन खड़े होते है और गंदगी फैलाते है।

“मरम्मत के लिए जिले में रिपोर्ट गई है जो भी स्वीकृत होगा,सुधार कार्य किया जाएगा”
-एन पी सिंह बीआरसी,तेजगढ़

न्यूज रिपोर्ट:धीरज जॉनसन

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया मिनी स्पोर्ट्स डे     |     मतदान प्रक्रिया को पूरी पारदर्षिता एवं निष्पक्षता से कराई जाए-अजय सिंह आयुक्त राज्य निर्वाचन     |      नगर परिषद में प्रयागराज मे निधन हुए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि     |     सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में पेसमेकर क्लीनिक का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     साइकल से नर्मदा परिक्रमा कर लौटे  आनंद भट्ट का मंत्रालय संघ द्वारा किया गया सम्मान     |     भारत की एतिहासिक विरासत और गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा से रुबरू हुए भेल कालेज के विद्यार्थी     |     सेमरा के गायत्री मंदिर में चल रही भागवत कथा      |     महाकुंभ भगदड़ में मृतका के परिजनों को मिली सहायता राशि,तहसीलदार ने घर पहुंचकर सौंपे चैक     |     स्वामी विवेकानंद शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नवागत प्राचार्य डॉ, किशोर जॉन ने किया पदभार ग्रहण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811