गिरते स्लैप और बाउंड्री वॉल न होने से फैल रही गंदगी
दमोह से धीरज जॉनसन की ग्राउंड रिपोर्ट
दमोह जिले में सरकारी स्कूल के कुछ भवन ऐसे भी है जो जीर्ण शीर्ण हो चुके है और कभी भी इनकी छत गिर सकती है परंतु इनमें अनवरत कक्षाएं संचालित हो रही है जहां छात्र और शिक्षक दोनों ही जान जोखिम में डाल कर यहां आते है।
मामला तेजगढ़ ग्राम के मुख्यतः तीन स्कूल का है जहां
के भवनों की छतों में दरार आ चुकी है और वे टूटती जा रही है खपरैल वाले छत में बल्लियों पर दीमक लग चुकी है और कई जगह से सूरज की रोशनी अंदर प्रवेश करती है अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के समय यहां क्या हाल होता होगा।
– तेजगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला में, जहां करीब 178 बच्चे और 5 शिक्षक पदस्थ है यहां के पांच कमरों में से तीन क्षतिग्रस्त है पानी लीकेज होता है समीप ही एक और भवन है जो खराब हो चुका है। यहां के प्रधान अध्यापक देवी सिंह का कहना है कि बिल्डिंग डेमेज हो गई है वह बनना चाहिए।
– इसी ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला-गंज के हालात काफी खराब है जहां स्लैप गिरता जा रहा है और छत में दरारें आ चुकी है जिसे देखकर लगता है यह कभी भी गिर सकती है किचिन की छत गिर चुकी है बच्चों का भोजन कहीं और से बन कर आता है।यहां के शिक्षक नारायण सिंह का कहना है कि समस्या अधिक है विकट परिस्थितियों में अध्ययन अध्यापन हो रहा है अलग अलग कक्षाओं के करीब 50 छात्र है जो एक ही कक्ष में बैठकर पढ़ाई करते है,भवन की दयनीय स्थिति के कारण भय बना रहता है कि अप्रिय घटना हो सकती है।
– यहां समीप के ग्राम पडरिया के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला जहां दो शिक्षक अटैच है और छटवी से आठवीं तक करीब 52 छात्र यहां पढ़ रहे है यहां के हालात भी बदतर हो चुके है स्कूल के छत की सीमेंट गिर चुकी है और स्लैप के लोहे दिखाई देने लगे है छत के ऊपर घांस पनप गई है और शौचालय टूट चुका है इसलिए वह बंद है। परिसर खुला होने के कारण बड़े वाहन वहां खड़े रहते है शिक्षकों का कहना है कि भवन जीर्ण शीर्ण हो चुका है प्लेग्राउंड भी नहीं है,स्कूल के सामने वाहन खड़े कर दिए जाते है फिर भी व्यवस्था कर चल रहा है।
कुछ ऐसा ही हाल तेजगढ़ के माध्यमिक शाला का है जहां छटवी से लेकर आठवीं तक करीब 148 छात्र अध्ययनरत है पर बाउंड्री वॉल न होने के कारण परिसर में किए जाने वाला पौधारोपण सफल नहीं होता क्योंकि मवेशी इन्हे खराब कर देते है और बाजार के दिन परिसर में लोगों के वाहन और सामग्री रखी रहती है और वे यहां गंदगी भी करते है यहां के प्रधान अध्यापक संतोष प्रधान का कहना है कि शाला परिसर में बाउंड्रीवॉल लगभग दस वर्षों से न होने के कारण एवं सोमवार के दिन बाजार होने के कारण छात्र छात्राओं के अध्यापन कार्य एवं खेलने में व्यवधान होता है लोग वाहन खड़े होते है और गंदगी फैलाते है।
“मरम्मत के लिए जिले में रिपोर्ट गई है जो भी स्वीकृत होगा,सुधार कार्य किया जाएगा”
-एन पी सिंह बीआरसी,तेजगढ़
न्यूज रिपोर्ट:धीरज जॉनसन