गोहरगंज रायसेन। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के दिशा निर्देशों के परिपालन में रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन में रायसेन जिले के संपूर्ण थानों में समस्त स्टाफ के अधिकतम बल के साथ रात्रि कालीन पैदल गस्त की।
कस्बे के प्रमुख प्रमुख संवेदनशील जगहों एवं आम नागरिकों से चर्चा कर आम जनों में सुरक्षा की भावना इत्यादि के मद्देनजर संपूर्ण रायसेन जिले में समस्त थानों द्वारा रात्रि कालीन पैदल मार्च निकाला गया था इसी क्रम में थाना गोहरगंज में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना गोहरगंज पुलिस स्टाफ द्वारा भी रात्रि कालीन पैदल मार्च कस्बे तथा संवेदनशील जगहों पर भ्रमण किया जाकर आम नागरिको व्यापारियों, व्यवसायियों तथा क्षेत्र में भ्रमण कर रह वासियों से उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई तथा पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की अपील की गई।
इस दौरान थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी तथा स्टॉप उपनिरीक्षक संजय यादव सहायक उप निरीक्षक दिलीप से प्रधान आरक्षक राम मनोहर बोहरे तथा संपूर्ण गोहरगंज स्टाफ के द्वारा संपूर्ण कस्बे तथा संवेदनशील जगहों का भ्रमण किया गया आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा कर पुलिस के कार्यों में मदद करने की अपील की गई तथा किसी भी घटना तथा अवैध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने के बारे में बताया गया