Let’s travel together.

मप्र योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 3 दिवसीय निर्णायक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

0 69

रजनी खैतान

इंदौर। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मप्र योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 3 दिवसीय जज एवं रेफ़री प्रशिक्षण कार्यशाला एवं लेवल 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज ऑनलाइन माध्यम से मप्र योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा IPS की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सेंट्रल ज़ोन प्रभारी श्री राकेश कुमार शास्त्री (दिल्ली) उपस्थित रहे।
यह कार्यशाला मप्र में दिनाँक 6 अगस्त से 14 अगस्त तक होने वाली जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओ को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की जा रही है, जो कि दिनाँक 30 जुलाई से 1 अगस्त तक रहेगी। इसमे भाग लेने वाले निर्णायक ही आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। ज्ञात रहे इसी प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगे चलकर नेशनल गेम्स ओर खेलो इंडिया जैसी बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष खेलो इंडिया योगासन प्रतियोगिता मप्र में होने जा रही है, इस हेतू मप्र योगासन की जिम्मेदारी बनती है कि हम अधिक से अधिक पदक प्राप्त करे। इस हेतु बच्चो के चयन में कोई त्रुटि न हो इसी उद्देश्य के चलते यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया की आगामी 2 से 6 अगस्त तक सभी खिलाड़ी अपने अपने जिले के अध्यक्ष या सचिव से संपर्क कर उक्त प्रतियोगिता हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
प्रदेश सचिव श्री दिनेश सिंह ठाकुर ने भी अपने वक्तव्य में सभी से जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ में अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों के सम्मिलित होने की अपील की।


ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दक्ष देव गौर ने दीप प्रज्जवलन एवं मंत्रोच्चार से किया, प्रतिवेदन सह सचिव श्री सचिन कुमार तिवारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव श्री दिनेश सिंह ठाकुर ने किया वही आभार कार्यसमिति सदस्य शरू हेंमत महोरे ने माना।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अजय वक्तारिया, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, श्री प्रेम पुनिया, सहसचिव श्री बरुन कुशवाह, कोषाध्यक्ष श्री सी इस तिवारी, श्रीमती आरती पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कृषक सेवा सहकारी समिति में एक पेड मां के नाम अभियान     |     कुछ अलग अंदाज में निकली एचपी स्कूल की झांकी     |     करंट लगने से 13 साल के किशोर की मौत,पटेल नगर इलाके में हुआ हादसा मौत     |     प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था  दीवानगंज में किया गया पौधारोपण     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 18 सितम्बर 2024     |     पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     बक्सवाहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव     |     अनन्त चतुर्दशी पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन     |     जागरूकता ही रोक सकती है रैगिंग,सांची विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान     |     थानेदार आदिवासी से बोला ,चल वे सबके पैर छूकर माफी माँग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811